
युवाओं ने नशा न करने की ली शपथ
बाड़मेर. स्थानीय रामनगर में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने नशा न करने की शपथ ली।
इस अवसर पर डॉ. जसवंतसिंह मायला ने कहा कि नशा नरक का द्वार है। आज के समय में सबसे अधिक नशे की गर्त में युवा डूबते जा रहे हैं, जिससे उबरने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
योगाचार्य हनुमानराम डऊकिया ने बताया कि नशा शब्द का विपरीत शान होता है जो लोग नशा नहीं करते हैं वे शान से जीवन जीते हैं।
पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
बाड़मेर. राउप्रावि सांसियों का तला में गुरुवार को प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया।
संस्था प्रधान गुंजन आचार्य ने कहा कि आगामी दिनों में विद्यालय परिसर में सघन पौधरोपण किया जाएगा और गांधी ईको वाटिका में पौधे लगाए जाएंगे। गुलाबाराम, डालूराम सेजू, दीप्ति चौधरी, सुनिल सिसोदिया, मानाराम, रहीम खान खिलजी आदि उपस्थित थे।
Published on:
27 Jun 2021 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
