13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौशल विकास प्रशिक्षण से युवा सीखेंगे नि:शुल्क हुनर

उत्तर पश्चिम रेलवे के यांत्रिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्रों की पहल

less than 1 minute read
Google source verification
कौशल विकास प्रशिक्षण से युवा सीखेंगे नि:शुल्क हुनर

कौशल विकास प्रशिक्षण से युवा सीखेंगे नि:शुल्क हुनर

बाड़मेर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अब एक और पहल युवाओं के लिए की जा रही है। युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे कार्यशालाओं के प्रशिक्षण केन्द्रों में रेल कौशल विकास योजना (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना) के तहत तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से एक अल्पकालिक (03 सप्ताह) का युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत चार ट्रेडों मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, फिटर व वेल्डर में वर्ष 2021-22 (प्रथम बैच) के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है।

इसके लिए मैट्रिक (10वीं) उत्तीर्ण, उम्र 18-35 वर्ष (31 अगस्त तक) के आवेदक आवेदन कर सकेंगे।आवेदन उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर, बीकानेर एवं जोधपुर कार्यशाला के प्रशिक्षण केन्द्रों के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

आवेदन उत्तर पष्चिम रेलवे की वेबसाइट www.nwr.indianrailways.gov.in से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पूर्ण रूप से भरकर 17 सितम्बर तक कार्यशालाओं पर स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की वेबसाइट www.nwr.indianrailways.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग