
108 killed in road mishaps within eight months
सेंधवा. सेंधवा ब्लॉक क्षेत्र में बीते आठ माह में सड़क हादसों में 108 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे अभी भी जारी हैं। इसी कड़ी में सेंधवा खेतिया स्टेट हाईवे स्थित ग्राम मोगरी खेड़ा में शुक्रवार को बाइक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बाइक पर सवार महिला समेत दो अन्य लोग भी घायल हो गए। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान शव को सिविल अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस का एक घंटे इंतजार करना पड़ा। इससे पुलिस एवं ग्रामीण परेशान हुए। काफी देर बाद नपा की पुरानी एम्बुलेंस से शव को अस्पताल भेजा गया। जहां देर शाम को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
ग्रामीण थाने के प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी ने बताया कि ग्राम शिवन्या निवासी ज्ञानसिंग पिता शंकर (35), पत्नी तांकाबाई एवं भतीजा राउसिंग के साथ बाइक से सेंधवा से शिवन्या गांव जा रहा था। इसी दौरान सेंधवा खेतिया स्टेट हाईवे पर ग्राम मोगरीखेड़ा में सामने से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना में तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। ज्ञानसिंग को गंभीर चोट आई थी। जबतक उसे मदद मिल पाती उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना इतनी जोरदार थी कि कार का बोनट भी टूट गया था। इस दौरान कार चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। शव भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने से एक घंटे तक परेशान होना पड़ा। पुलिस कार चालक का पता लगा रही है।
08 माह में 108 ने गंवाई जान
सेंधवा ब्लॉक क्षेत्र में सड़क हादसे आएदिन हो रहे हैं। बीते आठ माह में सड़क हादसों में घायल होकर सैकड़ों लोग अस्पताल का मुंह देख चुके हैं। साथ ही दर्जनों की मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार बीते आठ माह मेें लगभग 108 लोगों की मौत सिर्फ सड़क हादसों में ही हुई है। इसके बाद भी सड़क सुरक्षा को लेकर कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए हैं।
एबी रोड भी है खतरनाक
ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों पर हादसे होते रहते हैं। सड़कों की खस्ताहाल स्थिति भी इसके लिए जिम्मेदार है। इसी प्रकार एबी रोड हाईवे पर भी लगातार सड़क हादसे होते हैं। सड़क निर्माण में तकनीकि गड़बड़ी के चलते भी अक्सर हादसे हो जाते हैं। हाईवे का ढलान मानक के अनुसार नहीं होने से मार्ग पर तेज गति से चलते वाहन पलट जाते हैं। इस संबंध में कई बार व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई बेहतर उपाए शुरू नहीं किए गए हैं।
एबी रोड पर 155 की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन एबी रोड के राऊ-खलघाट फोरलेन प्रोजेक्ट के मध्य अकेले बाकानेर घाट में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 8 वर्षों में लगभग 155 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 500 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। घाट सेक्शन में सड़क की ढाल 30 डिग्री या इससे अधिक है। इससे हादसों को बढ़ावा मिलता है। अब दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 11.30 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है। वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए डीपीआर प्रस्ताव भी बनाया गया है।
Published on:
19 Aug 2017 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
