
नर्मदा नदी में नहाने गए 4 युवकों की डूबने से मौत, गुजरात और धार से जमात में आए थे चारों
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंतर्गत आने वाले अंजड़ क्षेत्र से बहने वाली नर्मदा नदी में नहाने गए 4 युवकों के डूबने की डूबने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही, गौताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। करीब तीन - चार घंटों की मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम करके जांच शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार चारों युवकों में से एक धार जिले के ग्राम मिर्जापुर का रहने वाला है, जबकि तीन अन्य गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी ये भी सामने आई है कि, हादसे का शिकार दार जिले के रहने वाले युवक के अलावा गुजरात के तीनों युवक धार जिले के मनावर के अंतर्गत आने वाले मिर्जापुर गांव की एक मस्जिद में जमात में आए थे। बुधवार की सुबह चीरों युवक मलनगांव से नाव में सवार होकर नर्मदा नदी के दूसरे छोर पर नहाने आए थे। लेकिन, यहां नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल, अंजड़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नर्मदा में डूबे ये चार युवक
बताया जा रहा है कि, गोताखरों द्वारा किए रेस्क्यू में गुजरात के अमरपुरा में रहने वाले मोहम्मद कियाफतुल्लाह, गुजरात के टोकरियां में रहने वाले असरार, टोकरिया के ही रहने वाले जुनेद और दार जिले के मिर्जापुर के रहने वाले मोहम्मद जुबेर का शव रेस्क्यू कर बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। साथ ही, मृतकों के परिजन को भी घटना के संबंध में सूचित कर दिया गया है।
Published on:
22 Mar 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
