
Action will be taken for not depositing diversion fee
बड़वानी. प्रशासन अब शहर के कॉलोनाईजर्स सहित उन लोगों पर नकेल कसेगा, जिन लोगों ने कई सालों से डावर्शन शुल्क जमा नहीं कराए हैं। राजस्व विभाग ने मंगलवार को ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए हैं। इन लोगों से लाखों रुपए की राशि की वसूली की जाना है। जानकारी अनुसार राजस्व विभाग ने कॉलोनाईजर्स सहित ऐसे 39 लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए हैं, जिनसे लाखों रुपए का डावर्शन शुल्क वसूला जाना है। शुल्क जमा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात सामने आ रही है। जिन लोगों को नोटिस जारी किए हैं, उनमें कई तो ऐसे हैं, जिन्होंने कई सालों से शासन का शुल्क जमा नहीं किया है।
इन लोगों को नोटिस जारी किर 21 जनवरी तक का समय दिया गया है। तय समय तक ये लोग शुल्क जमा नहीं करते हैं तो संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें बसंत विहार कॉलोनी से 1 लाख 355446 रुपए, नर्मदा विहार से 1 लाख 45041 रुपए, न्यू मधुबन कॉलोनी से 34460 रुपए, टेलसिंह तारासिंह सलूजा से 1 लाख 43290 रुपए, कमलाबाई राधाकृष्ण से 58130 रुपए, नरेंद्र कुमार केसरीमल जैन से 1 लाख 43080 रुपए, मुकेश पिता नारायण से 1 लाख 1960 रुपए, राजाराम मंशाराम से 2 लाख 34 हजार रुपए, बालकृष्ण पिता भगवान से 49933 रुपए, शैलेंद्र मनोज पिता सुरेशचंद्र से 1 लाख 41864 रुपए की वसूली की जाना है। इनके अतिरिक्त कई ऐसे लोग भी जिनसे 10 हजार से लेकर 35 हजार रुपए तक की राशि की वसूली की जाना है। इसके अलावा शहर के अंजड़ नाका स्थित एक भवन निर्माण के सीमांकन के बाद यहां भवन का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन में होना पाया गया। अंजड़ नाका स्थित भवन मालिक मोहन गोले को नोटिस जारी सरकारी जमीन से निर्माण तोडऩे का आदेश दिया गया है। यहां भवन मालिका को नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया गया है।
नोटिस के बाद मचा हड़कंप
कॉलोनाईजर और लोगों द्वारा सालों से डावर्यवशन शुल्क जमा नहीं करने वालों के नाम से राजस्व विभाग द्वारा नोटिस जारी होने पर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों की मानें तो पूर्व में भी इन्हें नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस जारी होने के बाद भी इन लोगों द्वारा डायवर्शन शुल्क जमा नहीं कराए गया। उसी को लेकर अब फिर से नोटिस जारी किए गए हैं। अधिकारियों की मानें तो शुल्क जमा नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है।
ईधर मिलावटियों पर भी कार्रवाई, किया दंड
वहीं दूसरी तरफ खाद्य दुकानों से लिए सैंपल में मिलावट पाए जाने पर भी प्रशासन सख्त हो गया है। ऐसे दुकानदारों को भी नोटिस जारी कर इसने शुल्क वसूला जाएगा। शुल्क जमा नहीं करने वालें दुकानदारों की दुकानें सील करने की कार्रवाई की जाएगी। शहर के ऐसे दुकानदारों को अपर कलेक्टर न्यायालय से नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें कृष्णा आईसक्रमी सेगांव, वृंदावन दूध डेयरी, पूर्णिमा दूध डेयरी, बालाजी दूध डेयरी बोरलाय, सेवा मेडिकल स्टोर, आशा एजेंसी राजघाट रोड, मंगलम स्वीट्स कारंजा चौराहा, कामाक्षी होटल बस स्टैंड, रेवा कृपा होटल बस स्टैंड, लोटस मार्केटिंग, मां नर्मदा दूध डेयरी, भरकादेवी आईसक्रीम, जम्बू मिष्ठान रणजीत चौक, दिव्यांश दूध डेयरी, छोटा भाई पिता नूर मोहम्मद, जय गोपाल दूध डेयरी, गोकुल दूध डेयरी को नोटिस दिए गए हैं। इन सभी से लाखों रुपए का दंड वसूला जाएगा। दंड नहीं भरने पर इनकी दुकानें सील की जाएगी।
खदान संचालक पहुंच जवाब पेश करने
वहीं एसडीएम कार्यालय से जिन खदान संचालकों को नोटिस जारी कर अवैध खनन पर जवाब मांगे गए थे। वे गिट्टी खदान संचालक भी मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपना पक्ष रखा। इन खदान संचालकों को अवैध खनन पर लाखों रुपए की रिकवरी खनिज और राजस्व विभाग ने निकाली है।
वर्जन...
डायवर्शन की राशि जमा नहीं करने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं। शुल्क नहीं जमा करने पर इनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई होगी। वहीं जिन दुकानदारों के यहां से खाद्य सामग्री का सेंपल लिया, उन्हें भी नोटिस दिए हैं। ये समय पर शुल्क नहीं जमा करते तो इनकी दुकानें सील होंगी।
-राजेश पाटीदार, तहसीलदार बड़वानी
खदान संचालकों ने 15 जनवरी तक का समय मांगा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बायपास रोड स्थित निर्माण को लेकर टी एंड सीपी से जवाब नहीं आया है। वहां से जवाब आते ही आगे की कार्रवाई होगी।
-अभयसिंह ओहरिया, एसडीएम बड़वानी
Published on:
08 Jan 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
