23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीमानायक प्रेरणा केंद्र बदहाल, एक साल पहले सीएम ने किया था लोकार्पण

परिसर में लगे पौधों तक को नहीं मिल पाया पानी, पांच माह पहले एक फॉल्ट हुआ था, जिसके चलते यहां बिजली बंद हो गई थी

2 min read
Google source verification
bhima nayak motivation center is bad in barwani

bhima nayak motivation center is bad in barwani

बड़वानी. निमाड़ में भीमानायक प्रेरणा केंद्र बदहाली का शिकार हैं। यह बदहाली अधिकारियों की अनदेखी के कारण और ज्यादा गहरी होती जा रही है। हालात यह है कि यहां पांच माह पहले एक फॉल्ट हुआ था, जिसके चलते यहां बिजली बंद हो गई थी। यह फॉल्ट तक किसी ने दूर नहीं कराया। नतीजा यह रहा कि बिजली न होने के कारण यहां पानी की भी दिक्कत हो गई और पानी न मिलने के कारण यहां लगाए गए कई पौधे भी सूख गए। इस बारे में कई शिकायतें भी हुई लेकिन इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया।
धाबाबावड़ी स्थित भीमानायक प्रेरणा केंद्र में विद्यार्थी भी शैक्षणिक भ्रमण के लिए आते हैं, पानी नहीं होने के कारण यहां विद्यार्थियों और अन्य आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
एक वर्ष पहले २.३६ करोड़ की लागत से बने इस केंद्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। इस केंद्र के जरिये विद्यार्थियों को यहां शैक्षणिक भ्रमण के दौरान भीमानायक और अन्य शहीदों के बारे में जानकारी देने की योजना था। यहां आम लोगों को भी पर्यटक के तौर पर आकर्षित करने के लिए भी कवायद की गई। लोकार्पण के बाद से ही इसकी और किसी ने ध्यान नहीं दिया। बताया जाता है कि करीब ५ माह पहले यहां फॉल्ट हुआ था, जिसके चलते पानी की मोटर जल गई थी। यह ठीक नहीं हुई। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पानी नहीं होने के कारण विभिन्न प्रजाति के पौधे और घास सूखने लगी है।
कई बार आवेदन देकर बताई समस्या
प्रेरणा केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने कई बार अधिकारियों को आवेदन देकर यहां की समस्याओं के बारे में बताया। कर्मचारियों का कहना है कि हर बार यही जवाब मिला कि करवा देंगे। स्थिति जस की तस ही रही। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त को भी पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया था।
जल्द समस्या दूर करेंगे
&प्रेरणा केंद्र पर पानी की व्यवस्था नहीं है, इसकी जानकारी मिली है। एक सप्ताह में समस्याओं को दूर कराएंगे। ताकि किसी को परेशानी न हो।
-विवेक पांडे, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग बड़वानी