
अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, सिविल सर्जन ने पैर छूकर पहनाया हार, VIDEO
बड़वानी. मध्य प्रदेश के बड़वानी में स्थित जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। सामने आए वीडियो में सिविल सर्जन मनोज खन्ना स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को माला पहनाकर उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि, सोमवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शासन की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी बड़वानी पहुंचे थे। शहर में आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी औचक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचे। जैसे ही मंत्री जी अस्पताल पंहुचे तो वहां पहले से उनके इंतजार में खड़े सिविल सर्जन डॉक्टर मनोज खन्ना ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाई, साथ ही उनके पैर छूकर अस्पताल के भीतर ले गए। सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ मंत्री के पैर छूने की घटना किसी से कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके बाद मंत्री जी ने अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजन से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
प्रबंधन को लगी फटकार
वहीं निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बेड पर फटी चादर देखकर फटकार भी लगाई। साथ ही, जिला अस्पताल समेत जिले में डॉक्टर की कमी और जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए रेडियोलॉजिस्ट की कमी पर कहा कि, 2 रेडियोलॉजिस्ट समेत 20 बॉन्डेड मेडिकल ऑफिसर,16 नियमित डॉक्टर समेत 13 स्पेशलिस्ट जिले को जल्द मुहैय्या कराने का ऐलान किया।
Published on:
27 Sept 2022 02:20 pm

बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
