15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता बोले वैश्य समाज का संगठन सामाजिक संगठन

वैश्य महासम्मेलन एवं जिला बैठक संपन्न, समाज के 2020 के पंचांग कैलेंडर का हुआ विमोचन

2 min read
Google source verification
Conference and District Meeting

Conference and District Meeting

बड़वानी. वैश्य समाज का ये संगठन प्रदेश के 51 जिलों, 374 तहसीलों एवं 20000 पंचायतों तक पहुंचने वाला एकमात्र सामाजिक संगठन है। सार्वजनिक विपदा के समय काम में आने वाला सशक्त संगठन है। ये बातें प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने कही। खेतिया में वैश्य महासम्मेलन मप्र की बड़वानी जिले की बैठक एवं वैश्य सम्मेलन मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री लखनलाल नागोरी, धार संभाग अध्यक्ष विनोद बाफना, खंडवा जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता की उपस्थिति और जिलाध्यक्ष राजेश गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में वैश्य समाज के 2020 के पंचांग कैलेेंंडर का विमोचन किया गया। खेतिया के वरिष्ठ पाबूदान, कमल अग्रवाल, महिपाल जैन सहित जिले के पदाधिकारी जितेंद्र जैन, गायत्री गुप्ता, रामस्वरूप मंगल, मुकेश अग्रवाल, डॉ. चक्रेश पहाडिय़ा, निलेश जैन मंचासिन थे। संचालन जिला महामंत्री हीरालाल संचेती ने किया। सम्मेलन में जिलाध्यक्ष राजेश गर्ग द्वारा जिले में चल रही गतिविधियों एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
प्रदेशाध्यक्ष को दिए 113 नए सदस्यों के फॉर्म
सम्मेलन को विनोद बाफना, लखनलाल नागौरी, गायत्री गुप्ता ने भी संबोधित किया। खेतिया नगर इकाई द्वारा प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता को 113 नए आजीवन सदस्यों के फॉर्म दिए गए। प्रदेशाध्यक्ष एवं मंचासीन अतिथियों ने नगर इकाई का मंच पर सम्मान किया गया। जिला महामंत्री संचेती ने 113 सदस्य बनने पर सभी सदस्यों को बधाई दी। शीघ्र ही 125 सदस्यों का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। खेतिया इकाई द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष के आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष राजेश गर्ग के अध्यक्षता में जिला कार्यकारणी बैठक हुई। इसमें कई निर्णय लिए गए।
16 से 22 फरवरी तक निकालेंगे ग्राम संपर्क यात्रा
बैठक में बताया कि बड़वानी जिले में प्रदेश संगठन द्वारा प्रदत्त ग्राम संपर्क यात्रा 16 से 22 फरवरी तक निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ खेतिया नगर से होकर समापन बावनगजाजी देवस्थान बड़वानी में होगा। यात्रा का जिला प्रभारी मुकेश अग्रवाल नागलवाड़ी एवं सह प्रभारी हेमंत अग्रवाल बड़वानी को बनाया गया। तहसील प्रभारियों में बड़वानी संजय गुप्ता, निवाली पंकज बंसल, सेंधवा अशोक एरन, बलवाड़ी डॉ. निर्मल जैन, ओझर सतीश बंसल, पानसेमल मनोज माहेश्वरी, पलसूद अनिल गुप्ता बनाए गए। यात्रा में युवा इकाई एवं महिला इकाई के सभी तहसील अध्यक्ष सह प्रभारी रहेंगे।
6 जनवरी को 2 घंटे धरना प्रदर्शन कर सौंपेंगे ज्ञापन
बैठक में बताया कि प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर 6 जनवरी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगाया गया काला नियम, छोटे बच्चों को स्कूल में अंडे वितरित करना का विरोध के जिला मुख्यालय बड़वानी में कलेक्टोरेट कार्यालय के बाहर 2 घंटे धरना देकर एवं कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा। इसमें मांग की जाएगी कि इस नियम को वापस लें। कार्यक्रम के प्रभारी बड़वानी तहसील के जिला एवं तहसील के पदाधिकारी, महामंत्री जितेंद्र जैन के नेतृत्व में रहेंगे।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 और 21 को सेंधवा में
बैठक में तय किया कि बड़वानी जिला इकाई के नेतृत्व में नगर सेंधवा में तहसील सेंधवा इकाई के तत्वावधान में बड़वानी जिला इकाई द्वारा 20 एवं 21 मार्च को अखिल भारती वैश्य विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता की मौजूदगी और मार्गदर्शन में किया जाएगा। परिचय सम्मेलन की जिम्मेदारी संपूर्ण बड़वानी जिले की तन, मन, धन की रहेगी। सभी तहसीलों में प्रतिमाह तहसील बैठक अनिवार्य रूप से करने का निर्णय लिया गया। हर तहसील मेंं पारिवारिक पिकनिक करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में बड़वानी, ओझर, वरला, सेंधवा, निवाली, पलसूद, पानसेमल तहसील के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य मौजूद थे।