20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 रुपए में दाल, चावल, सब्जी, रोटी, जितनी चाहिए उतनी ले लो

टमाटर 100 रुपए किलो से ऊपर बिक रहे हैं, अन्य सब्जी-भाजी के दाम भी 50 से 60 रुपए किलो चल रहे हैं, वहीं पं.दीनदयाल रसोई में महज 5 रुपए में दाल, चावल, सब्जी और रोटी मिल रही है.

2 min read
Google source verification
dindyal.jpg

बड़वानी. जहां वर्तमान में टमाटर 100 रुपए किलो से ऊपर बिक रहे हैं, अन्य सब्जी-भाजी के दाम भी 50 से 60 रुपए किलो चल रहे हैं, वहीं पं.दीनदयाल रसोई में महज 5 रुपए में दाल, चावल, सब्जी और रोटी मिल रही है, अच्छी बात यह है कि यह भी जितनी चाहिए उतनी ले सकते हैं, यानी भरपेट भोजन कर सकते हैं।

10 रुपए से 5 रुपए हो गया भोजन
पं.दीनदयाल रसोई में गरीब, जरूरतमंद और मजदूर सहित यात्रियों को भोजन मुहैया कराया जाता है। शुरुआत में यहां मिलने वाली थाली के दाम 5 रुपए थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से शिवराज सरकार के निर्देश पर 5 रुपए थाली कर दिया गया है। आपको बतादें कि पं. दिनदयाल रसोई पूरे मध्यप्रदेश में चलती है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रह पाए।

वर्ष 2017 से संचालित दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत में भोजन की दर पांच रुपए प्रति थाली थी। वर्ष 2021 के बाद सरकार ने इसे दस रुपए तक कर दिया था। फिर शिवराज सरकार ने इसे फिर से पांच रुपए कर दिया है। सब्जियों, मसाले, दाल सहित खाद्य पदार्थों में मूल्य वृद्धि से हर घर की भोजन थाली महंगी हो गई है। इसकी तुलना में यदि कोई दीनदयाल रसोई में पहुंचकर खाना खाएगा, तो उसे अब पांच रुपए देना पड़ेगा। शिवराज सरकार के इस फैसले से गरीब और जरुरतमंदों को 250-300 लोगों को राहत मिलेगी। इससे रसोई संचालकों को भोजन की लागत का भार ज्यादा आएगा। उन्हें विस्तृत नियम का इंतजार है।

घर जैसे भोजन की संतुष्टि का अहसास

दीनदयाल रसोई की प्रति थाली में दाल, चावल, सब्जी और रोटी परोसी जाती है। यहां भोजन करने वालों को घर जैसे भोजन की संतुष्टि का अहसास होता है। रसोई में मजदूर, हम्माल, रिक्शा चालक, किसान और बाहर से आकर आए मरीज के साथ परिजन व पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं पहुंचते है।

बिगड़ा रसोई का बजट

इस सरकारी फैसले से अलग देखा जाए तो इस समय टमाटर के 120 रुपए किलो, दाल के 150 रुपए किलो पहुंच गई है। वहीं मसाले, गेहूं, चावल सहित खाद्य पदार्थ पर महंगाई की मार है। इससे आम आदमी का रसोई बजट बिगड़ रहा है। एक घर का प्रति व्यक्ति थाली का आंकलन किया जाए तो औसतन 20 से 25 रुपए आ रही है।


प्रति थाली ₹20 आ रही लागत

इस समय टमाटर, दाल और मसाले के दामों में वृद्धि से इस समय दीनदयाल रसोई की एक थाली की लागत 20 रुपए आ रही है। इनमें गेहूं-चावल सरकार नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है। संचालक ने कहा कि महंगाई में सरकारी अनुदान कम पड़ता है। व्यापारिक संस्थाओं, दानदाताओं के सहयोग से रसोई संचालित की जा रही है।


दीनदयाल रसोई वर्ष 2017 से संचालित है। वर्तमान में सरकारी गेहूं-चावल अनुदान राशि पर दिया जाता है। गरीब और जरुरतमंदों को 10 रुपए में भोजन कराया जा रहा है। सरकार के पांच रुपए के फैसले के बाद विस्तृत संबंधी नियम का इंतजार है। आदेश आने पर भोजन पांच रुपए उपलब्ध होगा। ये रसोई केंद्र लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा संचालित की जा रही है।

-राम जाट, समवंयक लायंस क्लब बड़वानी सिटी

यह भी पढ़ें : पं.धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा फैसला, अब हर महीने 3 दिन जंगल में करेंगे कथा