5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सार्वजनिक रूप से नहीं होगी गणेश और ताजियों की स्थापना

-शांति समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

2 min read
Google source verification
festival_corona.png

बड़वानी : गणेशोत्सव व मोहर्रम पर्व को लेकर जिले के थानों में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में तहसीलदार राजेश कोचले, सीएमओ मयाराम सोलंकी, एसआई अशोक अहिरवार सहित सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं नागरिक मौजूद थे। प्रशासनिक आदेशों का हवाला देते हुए तहसीलदार राजेश कोचले ने बैठक में बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते नगर में कहीं भी सार्वजनिक रूप से गणेश व ताजियों की स्थापना नहीं होगी। दोनों समुदाय अपने-अपने घरों में ही गणेश और ताजियों की स्थापना कर सकेंगे। घरों में भी स्थापित होने वाली प्रतिमा एवं ताजियों की ऊंचाई एक फीट से अधिक नहीं होना चाहिए, ताकि उन्हें विसर्जित करते समय परेशानी नही हो।

प्रतिमाओं व ताजियों के विसर्जन में होंगे समुदाय के 2-2 लोग

तहसीलदार कोचले ने आगे बताया कि जहां तक हो विसर्जन का कार्यक्रम भी घर पर ही करें और यदि विसर्जन के लिए अन्यत्र ले जाना पड़े तो नगर परिषद अपने संसाधन से प्रतिमा एवं ताजिये घर-घर से एकत्रित करेगी। ऐसा करते वक्त नगर परिषद के टै्रक्टर में दोनों समुदाय के 2-2 लोगों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी, ताकि प्रतिमाओं तथा ताजियों का विसर्जन धार्मिक रीति रिवाजों के साथ किया जा सके। इस मौके पर तहसीलदार राजेश कोचले एवं सीएमओ मयाराम सोलंकी ने उपस्थित जनसमुदाय को गंदगी भारत छोड़ों अभियान के तहत प्रशासन को सहयोग करने की शपथ भी दिलाई। दोनों समुदाय के प्रमुख लोगों सहित नागरिकों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर प्रशासन को सहयोग एवं आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने पर अपनी सहमति दी।

जैन मतावलंबियों का पर्याधिराज पर्यूषण पर्व शुरू

जैन मतावलंबियों का पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व 15 अगस्त से प्रारंभ हुआ, जो 22 अगस्त तक चलेगा। 19 अगस्त को भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जहां जैन संत सतियों का चौमासा नहीं होता है। वहां पर्यूषण के 87 दिनों में स्वाध्यायी आकर धर्म आराधना कराते है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण एवं शासन प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार स्वाध्यायी सेवा से भी कई क्षेत्र वंचित रह गए। इस वर्ष ऐसे क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर ही अंतगढदशा का वाचन किया जा रहा हैं। सायंकालीन प्रतिक्रमण के अलावा दूसरी सभी धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियां स्थगित की गई है। कई परिवारों द्वारा स्थानक भवन में तो कई परिवारों द्वारा घर पर ही अंतगढदशा का वाचन एवं सायंकाल का प्रतिक्रमण किया जा रहा है। मूर्तिपूजक संघ में भी कमोबेस यही व्यवस्था अपनाई गई हैं। जैन उपाश्रय एवं घरों पर सायंकाल प्रतिक्रमण किया जा रहा है। मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष संतोष लुंकड़ ने बताया कि बुधवार को कम लोगों की उपस्थिति में महावीर जन्मोत्सव सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। वहीं स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष गौतम लुंकड़ ने बताया कि स्थानक भवन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 22 अगस्त संवतसरी प्रतिक्रमण के बाद वर्षभर में हुई गलतियों के लिए एक-दूसरे से क्षमा याचना की जाएगी।