13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निमाड़ की धरा पर उतरी मणिपुरी संस्कृति

कॉलेज में छात्राओं ने मणिपुरी परिधान में दी प्रस्तुति, छात्राओं ने मणिपुरी संस्कृति को निमाड़ की धरा पर उतारा

less than 1 minute read
Google source verification
Girl students performed in Manipuri dress

Girl students performed in Manipuri dress

बड़वानी. शहर के पीजी कॉलेज में बुधवार को छात्राओं ने मणिपुरी संस्कृति को निमाड़ की धरा पर उतारा। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत मणिपुर को मध्य प्रदेश के शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से जोड़ा गया है। कॉलेज के विद्यार्थियों को मणिपुर के भूगोल संस्कृति एवं शिक्षा व्यवस्था से जोडऩे के आदेश मिले थे।
इसी तारतम्य में स्वच्छता अभियान व वाद विवाद, प्रश्न मंच, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मणिपुर के शैक्षणिक संस्थानों से चर्चा करने के लिए कहा गया। इसी के तहत मणिपुर की ड्रेस में कॉलेज की युवतियां कॉलेज परिसर में घूमकर मणिपुर की संस्कृति से प्राध्यापकों एवं युवाओं को परिचय कराया। साथ ही मणिपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। ये कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन शुक्ला और नोडल अधिकारी डॉक्टर केएस बघेल के निर्देशन में आयोजित किया गया।
विद्यार्थियों से कराया परिचय
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापक एवं जिला संगठक डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरएस मुजाल्दे व अन्य प्राध्यापकों का सहयोग से मणिपुर की संस्कृति एवं रहन-सहन से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परिचय करवाया जा रहा है। साथ ही सेमिनार का आयोजन कर मणिपुर राज्य की संपूर्ण जानकारी भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी जा रही है। जिससे बड़वानी तथा निमाड़ के विद्यार्थी भारत के सुदूर पूर्वी राज्य मणिपुर की लोक परंपरा लोक संस्कृति, वहां की शिक्षा व्यवस्था तथा सामाजिक व्यवस्था को नजदीकी से जान पाएं।