
पं.प्रदीप मिश्रा के रूद्राक्ष महोत्सव से लौटते समय भीषण सडक़ हादसा, 2 की मौत, कई घायल
बड़वानी. पंडित प्रदीप मिश्रा के रूद्राक्ष महोत्सव में पहुंचे लाखों लोगों के कारण काफी अव्यवस्था फैल गई है। लोगों को ठहरने से लेकर खाने-पीने तक में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कई लोगों की मौत होने के साथ ही सैंकड़ों लोग बीमार हो गए हैं, सीहोर आए लोग परेशानी से बचने के लिए जब लौटने लगे तो रास्ते में भी सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के कार्यक्रम से लौटते समय एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई, जिसके कारण दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, वहीं अन्य कई लोग घायल हो गए हैं। ये सड़क हादसा मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में जुलवानिया गांव के समीप हुआ है, अलसुबह करीब 05.30 बजे तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकरा गई, इस भीषण सडक़ हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं इस कारण में सवार अन्य छह महिलाएं घायल हो गई, जिनका उपचार चल रहा है। ये श्रद्धालु पं. प्रदीप मिश्रा के रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम से अपने गृह ग्राम पातोंडा (अमलनेर) जिला जलगांव महाराष्ट्र लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि कार क्रमांक एमएच 19 डीवी 6783 अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई और फिर 10 फीट गड्ढ़े में जाकर पीपल के पेड़ से टकरा गई। जिससे शोभाबाई (50) पति लुडकू पाटील , कमलबाई (55) पति आत्माराम पाटील की मौके पर ही मौत हो गई। इसी कार में सवार निर्मला पति विनायक, राजकुंवर पति नरेंद, मंगल पति भास्कर, सुशीला पति हारला, कमल पति रतीलाल सभी निवासी पातोंडा व मीरा पति प्रदीप निवासी अमलनेर घायल हो गईं। इस कार चालक नितिन पारधी को सीने में गंभीर चोटें आईं।
साल भर बटेंगे रूद्राक्ष
पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित रूद्राक्ष महोत्सव में रूद्राक्ष लेने के लिए देशभर से श्रद्धालु उमड़ पड़े, इस कारण सीहोर में लाखों लोग पहुंच चुके थे, अपार जन सैलाब उमडऩे के कारण अव्यवस्था फैल गई, ऐसे में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा घोषणा की गई कि अब सालभर ही रूद्राक्ष वितरण किया जाएगा, ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Updated on:
18 Feb 2023 05:23 pm
Published on:
18 Feb 2023 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
