23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साल में डेढ़ सौ बिछड़े परिवारों का कराया आपस में मेल

परिवार परामर्श केंद्र में तीन सौ से ज्यादा प्रकरण पहुंचे पारिवारिक विवाद के, समझाइश के बाद टूटने की कगार पर रिश्तों को फिर से जोड़ा

2 min read
Google source verification
In one year, one hundred and one hundred families have been interacted with each other.

In one year, one hundred and one hundred families have been interacted with each other.

बड़वानी. परिवार परामर्श एवं महिला डेस्क बड़वानी ने वर्ष 2017 में 152 परिवारों को सफल परामर्श देकर पुन: घर बसाने में महत्ति भूमिका निभाई है। इस केंद्र ने ये भूमिका पारिवारिक विवाद, पति-पत्नी के आपसी मनमुटाव, चरित्र शंका, पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करना, दहेज प्रताडऩा, ससुराल पक्ष द्वारा महिला को परेशान करना, माता-पिता द्वारा बालिकाओं की पढ़ाई छुड़वा देने जैसे प्रकरणों के निराकरण में निभाई है।

वर्ष 2017 में डेस्क में 300 प्रकरण आए
परिवार परामर्श केंद्र, महिला डेस्क की प्रभारी एएसआई रेखा यादव ने बताया कि वर्ष 2017 में डेस्क में 300 प्रकरण आए। इन सभी मामलों में सुनकर समझाईश दी गई। उन्होंने बताया कि परामर्श का ये कार्य वे अपनी टीम महिला काउसंलर अनिता चोयल, आरक्षक आशा डुडवे शामिल है के साथ मिलकर करती है। वर्ष 2017 में समझाइश के बाद 152 प्रकरणों में आपसी समझौता, 88 प्रकरणों में कानूनी सलाह व 33 प्रकरणों में स्वेच्छा से अलगाव की कार्रवाई की गई। साथ ही 25 प्रकरणों में स्वेच्छा से अलगाव हुआ। 30 प्रकरण नस्ती किए गए। आरक्षक आशा डूडवे ने बताया कि इसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी रेखा द्विवेदी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी भारती अवास्या, डॉ. सुरेखा जमरे, किरण चौहान सहित एसपी, एएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी का सहयोग रहा।

केस एक-शंका के कारण अलग हुए दंपत्ति पुन: हुए एक
ग्राम बडग़ांव निवासी महिला ने परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी में आवेदन दिया था कि उसका पति उन्हें हमेशा बात-बात पर ताने मारता है एवं उनके चरित्र पर शंका करता है। इसके कारण उन दोनों के बीच हमेशा विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। पति और पत्नी की बुलाकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग करने पर पाया कि दोनों के बीच शंका से विवाद हुआ है। समझाने पर दोनों जोड़े के पति-पत्नी ने सहमति दी कि वे अब एक-दूसरे पर शंका नहीं करेंगे। साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास बनाकर एक साथ रहेंगे।

केस दो-पति ने कहा शराब छोड़ दूंगा
ग्राम रानीपुरा निवासी महिला ने आवेदन देकर बताया था कि उनके पति शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता है तथा घर परिवार की जि?मेदारी का निर्वहन भी नहीं करता है। उनके पति ने शराब की लत के कारण वे परेशान होकर अपने मायके चली गई है, लेकिन वे चाहती है कि उनके पति को बुलाकर समझाइश दी जाए कि वे अपनी इस बुरी लत को छोड़कर अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करे। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा समझाइश देने पर पति ने कहा अब शराब छोड़ दूंगा और बच्चे की परवरिश अच्छे से करुंगा।

फैक्ट फाइल...
268 आवदेन परामर्श केंद्र में आकर दिए।
30 आवेदन वरिष्ठ कार्यालय व जनसुनवाई से प्राप्त हुए।
02 आवेदन डाक से मिले परामर्श केंद्र को
110 में आपसी समझौता परामर्श केंद्र में कराया
42 समझौते घर जाकर व फोन पर कराए गए।
88 प्रकरण में कानूनी सलाह के लिए भेजा गया।
25 प्रकरणों में स्वेच्छा से अलगाव हुआ।
30 प्रकरण नस्ती किए गए।