16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barwani city के चूना भट्टी में चमत्कार, पालने में झूलने लगे भगवान कुबैर भंडारी

बड़वानी के चूना भट्टी में चमत्कार, अपने आप झूल रहा है भगवान का झूला, भगवान कुबैर भंडारी के झूले को देखने पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग

less than 1 minute read
Google source verification
Lord Kubair Bhandari

Lord Kubair Bhandari

बड़वानी. शहर के चूना भट्टी क्षेत्र के एक मकान में पूजा घर में रखे भगवान के झूले का अपने-आप चलायमान होना सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। एक रहवासी में मकान में हुए इस चमत्कार को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ वहां पहुंच रही है। ये घटनाक्रम शनिवार दोपहर तब शुरू हुआ जब मकान का दरवाजा खुला और उसमें रहने वालों ने भगवान के पलने को झूलते हुए देखा। जब काफी देर तक पलने में भगवान झूलते ही रहे तो आसपास के लोग भी उसे देखने पहुंचे।
चूना भट्टी क्षेत्र में स्कूल के पीछे रहने वाले सदाशिव वर्मा के मकान में भगवाल कुबैर भंडारी का झूला अपने आप गतिमान हो रहा है। पूजा घर में रखे झूले के लगातार गतिमान होने की खबर शहर में फैली तो कई लोग इसे भगवान का चमत्कार मानकर उसे देखने पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं जो भगवान के झूले का दर्शन कर पूजन कर रही है।

इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पालना मूवमेंट क्यों कर रहा है। वहां जाकर देखेंगे। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
-प्रो. संजय साठे, प्रोफेसर भौतिक शास्त्र