
Love Jihad : मध्यप्रदेश में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। घटना बड़वानी की है जहां एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती से निकाह कर रहा था। हालांकि निकाह हो पाता इससे पहले हिंदू संगठन को इसकी भनक लग गी और बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक-युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ बलात्कार औऱ धर्म स्वातंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जमकर हुआ हंगामा
शहर के पाला बाजार स्थित एक मकान में निकाह का कार्यक्रम चल रहा था। हिंदू संगठनों को जानकारी लगी की मुस्लिम युवक हिंदू युवती से निकाह कर रहा है। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक-युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में थाने पर हिंदू संगठनों और दूसरे संप्रदाय के लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों पक्षों की भीड़ जमा होने से थाने के बाहर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई थी लेकिन इससे पहले की बात बिगड़ती पुलिस ने दोनों पक्षों की भीड़ को थाने से भगा दिया।
फैली अफवाह, एसपी की अपील
इस घटना को लेकर क्षेत्र में पत्थरबाजी और दुकाने बंद करवाने की अफवाह भी उड़ी। जिससे शहर का माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया। हालांकि पुलिस ने पथराव की घटना से इनकार कर दिया। एसपी पुनीत गेहलोत ने बताया कि कुछ स्थानों पर विवाद हुआ लेकिन पथराव और दुकानों को बंद कराने की खबरें झूठी हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो- लबालब हुआ तवा डैम, खुले गेट
Published on:
19 Aug 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
