11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंगलवार को नजर आया चांद, बुधवार को उत्साह से मनाई ईद

मुस्लिम समाज ने नमाज अदा कर एक-दूसरों को दी मुबारकबाद, बाजार में रही रौनक, बच्चों में भी दिखा उत्साह

5 min read
Google source verification
Muslims celebrate Eid festival

Muslims celebrate Eid festival

बड़वानी. मुस्लिम समाज द्वारा बुधवार को प्रमुख त्योहार ईदुल फितर उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस दौरान ईदगाह परिसरों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। इसके बाद देेश-प्रदेश व दुनियाभर में अमन-शांति, भाईचारे व खुशहाली के साथ ही बेहतर बारिश की दुआएं मांगी गई। पर्व के चलते पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा। नमाज के बाद दिनभर मुबारकबाद देने और सिवैया खिलाकर मुुंह मीठा कराने का सिलसिला जारी रहा।
शहर में बावनगजा मार्ग स्थित ईदगाह पर तेज धूप में हजारों समाजजनों ने कंधे से कंधा मिलाकर नमाज अदा की। प्रारंभ में पानवाड़़ी मस्जिद के इमाम मसूद आलम ने नमाज का तरीका बताया। सुबह 9.30 बजे ईदगाह पर जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल जब्बार नूरी ने ईद की विशेष नमाज अदा करवाई। इसके बाद सउद मस्जिद के आलिम कलीम रजा ने खुत्बे का वाचन किया। वही अंत में जब्बार नूरी ने सामूहिक दुआ की। इसमें मुल्क-ए-हिन्दुस्तान में अमन चैन, खुशहाली, तरक्की सहित सद्भाव व भाईचारा और बेहतर बारिश के लिए अल्लाह से दुआएं की गई।
गले मिल दी मुबारकबाद
पर्व को लेकर सुबह से समाज के घरों में तैयारियां शुरू हो गई थी। नमाज के पूर्व ईदगह परिसर में लगाए शामियाने में युवाजन व बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में पहुंचने लगे थे। ईदगाह परिसर में पकवानों व अन्य सामग्री की दुकानों पर बड़े व बच्चे खाने-पीने की सामग्री की लुत्फ उठाते नजर आए। वहीं नमाज के बाद दिनभर ईद मुबारक का सिलसिला चला। जाने-अनजाने गिले-शिकवे भूल लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाईयां दी। नमाज के बाद लोग कब्रस्तान भी पहुंचे और अपने पूर्वजों की कब्रों पर फूल-इत्र चढ़ाकर मगफिरत की दुआएं पेश की। वहीं घरों में दिनभर रिश्तेदारों व परिचतों की आवाजाही रही। सीरखुरमा और सिवैया से मुंह मीठा कराया।
मुस्तैद रहा पुलिस-प्रशासन
ईद पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन सुबह से मुस्तैद नजर आया। शहर की मस्जिदों के बाहर सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस टीम तैनात रही। पाटी नाका से ईदगाह परिसर तक पुलिस जवान तैनात रहे। विशेष रूप से वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित करवाई गई। जिससे आवाजाही सुचारू रही। इस दौरान एएसपी सुनीता रावत, तहसीलदार राजेश तहसीलदार, टीआई राजेश यादव, नपा सीएमओ केएस डोडवे मौजूद रहे।
नेताओं ने गले मिल दी मुबारकबरद
ईदगाह परिसर में नमाज के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसियों ने समाजजनों के गले मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही आईस्क्रीम का वितरण किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, जनपद अध्यक्ष मनेंद्र पटेल, पार्षद सुनील यादव, अजयसिंह ठाकुर, मनीष पुरोहित, विष्णु बनडे, नितिन यादव, रोहित यादव, हेमंत कुमावत, पवन धनगर, अखिलेश निगम आदि मौजूद थे।

उत्साह से मनाया ईद का त्योहार
धनोरा. आम मुस्लिम सुन्नी जमात के पवित्र पर्व ईद के दिन सभी समाज के लोग बुधवार सुबह 9.45 बजे ईदगाह पर पहुंंचे। वहीं मौलाना मोहम्मद नासिर हुसैन ने सभी को नमाज पढ़वाई। उसके बाद सभी कब्रिस्तान पहुंचे। जहां पर सभी ने अपने-अपने परिजन जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उनके लिए ऊपर वाले से दुआ खेर की दुआ मांगी और फूल चढ़ाए। इस मौके पर धनोरा पाइंट की डायल 100 वाहन के साथ पायलेट ललित सोनी व आरक्षक सालिगराम चौहान मुस्तैद नजर आए।

एतकाप में बैठ इबादत की ईद मनाई
चाचरिया. मंगलवार को चांद दिखने के बाद बुधवार को मुस्लिम समाज ने ईद त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। ईद के पहले रमजान की 27वीं की रात को मोहम्मद अस्फाक रजा की निगरानी में गांव के मुस्लिम नौजवान कमेटी के 11 युवक एतकाप में बैठे, जो कल ईद का चांद देखकर बाहर आए। एतकाप में बैठे शाहरुख खान, तौसीफ मंसूरी, जुल्फकार अली, सादाब मंसूरी, सलमान खान, आमीर खान, अल्ताक शेख, सलमान मंसूरी, शाऐब भुट्टो, शाहरुख मंसूरी और बिलाल कुरैशी एतकाप में बैठे। ईद की नमाज के बाद ईदगाह पर मिठाई, गुलाब जामुन वितरित किए गए। एतकाप के दौरान इन युवकों की सेहरी और इफ्तार की जिम्मेदारी डॉ. जावेद और जमात के लोगों ने उठा कर रखी।

ईद की दी शुभकामनाएं
अंजड़. नगर में ईद का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया गया। सुबह मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद समाज के लोगों ने एक-दूसरे और नगरवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। नगर परिषद अध्यक्ष संतोष शेखरचंद पाटनी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने भी समाज के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी।

माला पहनाकर किया इस्तकबाल
पाटी. नगर में मुस्लिम समाज के लोगों ने बुधवार को ईद उल फितर की नमाज अदा की। ईद की नमाज पढऩ़े के लिए समाज के लोग मोहम्मदी मस्जिद में सुबह 9 बजे एकत्रित हुए। वहां कमिटी के सदस्यों द्वारा आलिम सजाउद्दी मोलाना व हाजी अबदूल रसीद खान को माला पहना कर इस्तकबाल किया गया। समाज के लोग बोकराटा रोड पर स्थित ईदगाह पर पहुंचे। जहां 10.30 बजे अदा की नमाज के बाद खुतबाह इमाम द्वारा पढ़़ा गया।

ईद की रही खुशी
वरला-बलवाड़ी. महीने भर तक खुदा की बंदगी करने वाले रोजदारों के चेहरे पर ईद की अलग ही खुशी रहती है। मंगलवार रात को चांद दिखा। आम मुस्लिम जमात बलवाड़ी, वरला, दुगानी, धवली द्वारा ईद का पर्व बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। समाज के लोगों ने शीर खुरमा खिलाई। वरला रोड स्थित ईदगाह पर बुधवार को ईद की नमाज अदा की गई। ईदगाह पर सदर छोटू ठेकेदार, दगड़ू मंसूरी, शमशेर चौहान, नवाज मंसूरी, सईद कुरैशी, शहजाद असरफी, मुस्ताक शेख, वसीम मंसूरी, शाहरुख चौहान, फारुख मंसूरी सहित समाज के लोग मौजूद थे।

छोटे बच्चों में उत्साह दिखा
बिजासनघाट. मुस्लिम समाज ने ग्राम गवाड़ी में ईद का त्योहार मनाया। इसमें एक माह का रोजा रखा जाता है। इसमें छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग भी चिलचिलाती धूप में रोजा रखा। नमाज सुबह 9 बजे हुई। इस मौके पर आम मुस्लिम जमात सदर सलीम खत्री, जाकिर मंसूरी, फारुख खान, फरीद खत्री, नन्नू खत्री, आसिम खत्री, मुबारिक खत्री, करामात खान आदि मौजूद थे।

ईदगाह पर अदा की नमाज
निवाली. नगर में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदुल फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया। सेंधवा रोड स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की। बाद नमाज के दुआ की गई। इस मौके पर डॉ. गुलमोयुद्दीन शेख, रऊफ शेख, सिद्दीक बाबू आदि मौजूद थे।

अमन चैन की मांगी दुआ
सिलावद. मंगलवार रात्रि में चांद दिखाई देने के बाद बुधवार को मुस्लिम समाज द्वारा ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। बुधवार को सुबह 9.30 बजे सुंदर कॉलोनी स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई। इससे पूर्व समाजजन सुबह 8 बजे ईमामबाड़ा में एकत्रित हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में सभी नमाज के लिए ईदगाह की तरफ रवाना हुए। तय समय सुबह 9.30 बजे ईदगाह पर हाफिज आजाद रजा ने ईद की नमाज पढ़ाई। वहीं दिनभर मुबारकबाद देने और सिवय्या खाने का सिलसिला चला। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली। सभी मुस्लिम भाइयों ने हिंदू भाइयों को भी गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

गले मिलकर दी ईद की बधाई
पलसूद. मुस्लिम समाज के लोग नमाज के लिए स्थानीय निवाली मार्ग टांडा स्थित ईदगाह पहुंचे। जहां सुबह 9.30 बजे ईदगाह पर जामा मस्जिद के ईमाम ने नमाज अदा करवाई। ईदगाह से लौटते समय स्थानीय अस्पताल के समीप नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले मिलकर ईद की बधाई दी गई। इस मौके पर राजेंद्र सोनी, विनोद तायल, रामेश्वर गोले, विधायक प्रतिनिधि सरदार चौहान, अनेश गोले, कालू नायक, सीताराम पटेल, ओमप्रकाश राठौड़, मनोज राठौड़, मनोहर गोले सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समाजजन उपस्थित थे। वहीं निवाली मार्ग स्थित शासकीय कन्या उमावि के समीप नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पवर्षा कर मिठाई खिलाकर ईद की बधाई दी गई। इस मौके पर नप अध्यक्ष रमा नरेंद्र वास्कले, मोहनलाल गोले, योगेश शर्मा, तरुण गोले, गणेश अमझरे, संजय शर्मा, गिरजेश गोले आदि मौजूद थे।

ईद उल फितर की नमाज पढ़ाई
जुलवानिया. मुस्लिम समुदाय में बुधवार ईद मनाने की खुशियां शुरू हो गई थी। स्थानीय शाह अब्दुल करीम बाबा के पास ईदगाह पर बुधवार सुबह 9.30 बजे इमाम हसन रजा हश्मति ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ाई। इस मौके पर हाजी न्याज मोहम्मद, मुश्ताक खान, मौलाना सलाउद्दीन खान, लाल मोहम्मद, रफिक खान दिग्गी, रमजान बाबा, अता मोहम्मद, हमीद खान, हबीब खान, आरिफ खान, दिलावर अली, अल्तमश खान, दानिश खान, परवेज शेख, निसार खान आदि मौजूद थे।