14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

READ CRIME NEWS : घर के आंगन में वृद्ध महिला का धारदार हथियार से काटा गला, पीठ पर किए वार

लहूलुहान से लतपथ मिला महिला का शव, फैली सनसनी, गले और कंधे पर धारदार हथियार के हमले का निशान, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर जांच में जुटी

3 min read
Google source verification
Old woman killed with sharp weapon

Old woman killed with sharp weapon

बड़वानी. खेतिया थाना क्षेत्र के तहत ग्राम धावली में मंगलवार रात को महिला का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के गले और कंधे पर धारदार हथियार के हमले के निशान थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है। एफएसएल टीम ने निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर महिला के आसपास के कटी हुई झाडिय़ां भी पाई गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
खेतिया थाना प्रभारी राजेंद्र इंगले ने बताया कि हमें सूचना मिली कि संगीबाई पति बिकला जाधव (68) का शव इंदिरा फलिया धावड़ी फलिया के कच्चा मकान में मिला। इस दौरान मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला के बाए जबड़े, गले और पीट पर धारदार हथियार के निशान था और महिला भी लहूलुहान थी। महिला के आसपास कटी हुई झाडिय़ां थी। अभी फिलहाल मर्ग कामय कर मामला जांच में लिया है। घटनास्थल से साक्ष्य सामग्री जब्त की है। इसकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला के पति बिकला ने बताया कि मैं और मेरा बेटा बाहर गए हुए था। जब रात में घर लौटे तो आंगन में संगीबाई का शव खुन से लतपत देखा। इसके बाद हमने इसकी सूचना पुलिस को दी।

महिला पशु चिकित्सक ने साथी चिकित्सक पर लगाए छेड़छाड़ का आरोप
सेंधवा. नगर की अभिनव कॉलोनी निवासी कीर्ति पिता शिव राम सोलंकी ने एक आवेदन देकर शहर थाने पर देवगिरी निवासी अपने सहकर्मी पर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट करने और रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज कराई है। कीर्ति सोलंकी ने बताया कि वह सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के रूप में ग्राम पंचायत कुंजरी में पदस्थ है। विभाग के साथी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी देवगिरी हासु सेनानी पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कमेंट कर परेशान कर रहा है। बीते 12 जून को जिला पशु चिकित्सा अस्पताल में बैठक के बाद रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की थी। कई बार वह फोन पर परेशान कर चुका है। सोलंकी ने बताया कि छेड़छाड़ से परेशान होकर मैंने मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद हासु सेनानी सोशल मीडिया गु्रप पर भद्दे कमेंट कर मेरी सामाजिक बेज्जती कर रहा है। कीर्ति ने पुलिस कार्रवाई मांग की है। पुलिस ने हसू सेनानी पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है।

मारपीट मामले में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित 3 लोग गिरफ्तार
सेंधवा. भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित 3 आरोपियों को ग्रामीण थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीण थाना प्रभारी विश्वदीपसिंह परिहार ने बताया कि बाबदढ़ निवासी संग्रामसिंह सिसौदिया, प्रभु पिता छबू सहित एक नाबालिग के विरुद्ध गांव के ही दीपेश जायसवाल ने मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जहां से संग्रामसिंह सिसौदिया और और प्रभु को जेल भेज दिया। वहीं एक बालक को जमानत दी गई। सिसरैदिया भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे है।

चाकू मारने वाले को छह माह का सश्रम कारावास व अर्थदंड
अंजड़. न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी अमूल मंडलोई के न्यायालय द्वारा 6 साल पुराने चाकू से मारपीट करने वाले मामले के आरोपी मंगू छगन निवासी दवाना को अपराध का दोषी करार देते हुए 6 माह का सश्रम कारावास और 500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। साथ ही अर्थदंड की राशि न्यायालय में जमा नहीं कराने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगताए जाने का भी आदेश दिया है। अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी ने बताया कि घटना करीब छह वर्ष पुरानी है। घटना के एक दिन पहले फरियादी भागीरथ ग्राम दवाना के ही महादेव ठाकुर का टेंपो रिक्शा भाड़े पर लेकर इंदौर गया था। इसमें महादेव ठाकुर ने इस टेंपों पर ड्राइवर के रूप में आरोपी मंगू को भेजा था। इंदौर से दवाना वापस आने पर आरोपी ड्राइवर मंगू ने फरियादी भगीरथ से 500 रुपए ज्यादा देने की मांग की और उसकी जांघ में चाकू मारकर उसे चोंट पहुंचाई थी। घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना ठीकरी पर की गई थी। जहां से प्रकरण न्यायालय अंजड़ में प्रस्तुत किया गया था। जहां पर अभियोजन की ओर से फरियादी भागीरथ और अन्य गवाह अक्षय, सुनील, बलराम, चिकित्सक डीएस चौहान और पुलिस अधिकारी सूर्यभान के बयान कराए गए।