13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 अप्रैल से 3 हजार रुपए में मिलेगी घर बनाने की अनुमति

यदि किसी भी इंजीनियर द्वारा तय शुल्क से अधिक राशि की मांग की जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

2 min read
Google source verification
ghar.png

बड़वाह. शहर में अब मकान निर्माण की अनुमति लेने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। तीन हजार रुपए शुल्क जमा कर मकान निर्माण की अनुमति मिलेगी। पूर्व में नगर के कुछ इंजीनियरों द्वारा नक्शा व अनुमति पर हस्ताक्षर करने के लिए मनचाही राशि कार्यालय को बिना सूचना दिए ली जाती थी। इसमें तय शुल्क से चार गुना रकम हितग्राहियों से वसूली जाती थी, लेकिन अब इस तरह की मनमानी करने पर कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ केशवसिंह सगर ने बताया कि गुरुवार को स्थानीय कार्यालय में पंजीकृत 13 इंजीनियरों को बुलाकर आवश्यक निर्देष दिए । सगर ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में सम्पति कर का नक्शा बनाने के लिए 1 हजार रुपए शुल्क, आवास योजना के हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुमति शुल्क एक हजार रुपए एवं आवासीय भवन निर्माण के लिए 3 हजार रुपए रखा गया है। इसकी राशि जमा कर रसीद प्राप्त करते हुए हितग्राहियों को अनुमति दी जाएगी। उक्त आदेश 1 अप्रैल से लागू किए जाएंगे। उस बीच यदि किसी भी इंजीनियर द्वारा तय शुल्क से अधिक राशि की मांग की जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नियम-कायदों को ताक पर रखकर सैकड़ों आवासीय एवं व्यावसायिक भवन निर्माण कार्य बिना परमिशन व नक्शा स्वीकृत कराए धड़ल्ले से जारी हो रहा हैं। जिससे जहां एक तरफ नपा प्रशासन को हर साल लाखों रुपए का राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अनियोजित बसाहट के कारण कस्बे की सूरत बिगडऩे के साथ ही आमजन की परेशानियां बढ़ती जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी खुद स्थिति से वाकिफ होने के बावजूद साल में एक बार मुनादी कराकर कर्तव्य से पल्ला झाड़ लेते हैं। पिछले कई साल से ऐसा ही चल रहा है।

खुद का मकान हर व्यक्ति का सपना होता है। मकान बनाने से पहले काफी तैयारी करता है। वह प्राइवेट इंजीनियर से नक्शा भी बनवाता है। नियमानुसार नक्शे को नगर परिषद से स्वीकृत कराना अनिवार्य होता है। लेकिन पैसे बचाने के लालच में लोग बनवाए गए नक्शे को पास नहीं करवाते हैं। बिना परमिशन मनमर्जी से भवन निर्माण कराते हैं। जो लोग नक्शा पास करवाते हैं तो नक्शे के अनुसार काम नहीं करवाते हैं। स्वीकृत नक्शे के बजाय निर्माण का दायरा बढ़ाकर सड़क व आसपास की खाली जमीन पर भी मकान खड़े किए जा रहे हैं। ऐसे में नक्शा पास कराना और नहीं कराना बराबर हो जाता है।

यह भी पढ़ें : राशन दुकानों पर नहीं पहुंचा चावल, गरीबों की झोली पड़ी खाली

बिना परमिशन भवन निर्माण कराने पर दें संबंधित को नोटिस

सीएमओ सगर ने बताया कि नगर पालिका परिषद में बिना परमिशन भवन निर्माण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए हमने शहर में मुनादी कराई है। लोगों से परमिशन लेकर स्वीकृत नक्शे के अनुसार ही भवन निर्माण कराने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने वालों को नोटिस