20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष ने किया बाल शक्ति वार्ड का निरीक्षण

राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष एवं सदस्य ने जिला अस्पताल के बाल शक्ति वार्ड का किया निरीक्षण, वेयर पहुंच भी लिया जायजा, निवाली में की जनसुनवाई, सिलावद में भी देखी व्यवस्थाएं

3 min read
Google source verification
State Food Commission Chairman visits the area

State Food Commission Chairman visits the area

बड़़वानी. मप्र राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने बुधवार को जिला अस्पताल के बाल शक्ति वार्ड में पहुंच बच्चों के हाल जानें। साथ ही यहां भर्ती बच्चों की माताओं से चर्चा कर जानकारी। वहीं वेयर हाउस पहुंच वहां निरीक्षण किया। इसके बाद दल के सदस्यों ने जिले के सिलावद और निवाली पहुंच आंगनवाड़ी और राशन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। साथ ही निवाली में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं जानीं।
मप्र राज्य आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर स्वाई और सदस्य किशोर खंडेवाल ने जिला अस्पताल परिसर में संचालित एनआरसी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनेे संबंधित पदाधिकारियों से यहां की जानकारी ली। केन्द्र के निरीक्षण के दौरान आयोग के पदाधिकारियों ने एनआरसी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और ईलाज की व्यवस्था की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे व महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनिल सोलंकी से ली। इस दौरान केंद्र पर अलग से संविदा पर चिकित्सक को नियुक्त होने की जानकारी उन्हें मिली तो इस पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। वहीं इसे एक अच्छा प्रयास बताया। इस दौरान उन्होंने रसोई केन्द्र का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। एनआरसी निरीक्षण के बाद आयोग के पदाधिकारियों ने ग्राम तलून पहुंचकर वेअरहाउस का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भंडार गृह में संधारित गेहूं की बोरियों में से गेहूं निकालकर कर उसकी क्वालिटी चेक की। साथ ही वेअरहाउस के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा के लिए भंडारित खाद्यान की मात्रा किस सोसायटी से आई है, इसकी भी जानकारी को चस्पा की जाए।
जनसुनवाई में जानी समस्याएं
मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के सदस्यों ने जिले के निवाली पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान इन्होंने जहां उपस्थितों को खाद्य सुरक्षा योजना के फायदे बताए। वहीं उनसे इन योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं परेशानियों से भी संबंधित आवेदन प्राप्त किए। बैठक में आयोग के पदाधिकारियों को इकबाल जौया ने स्कूलों, आंगनवाडियों में मध्याह्न भोजन समय पर नहीं मिलने, जपं सदस्य रामकिशन जाधव ने पात्रता पर्ची बनने के बाद भी नेट समस्या के कारण राशन मिलने में आ रही समस्या, कुंजरी के संजय किराड़े ने उचित मूल्य की दुकानों पर अंगूठा निशान मिलान में आ रही परेशानी, ग्राम की सरपंच तुलसी दरबार सिसौदिया एवं पूर्व सरपंच प्रदीप जाधव ने पात्रता पर्ची बनाने में आ रही परेशानियों, अशोक राठौड़ ने बीपीएल सूची की लिमिट बढ़ाने, ने सेंधवा के कुछ लोगों के पास 2-2 दुकाने होने से वार्ड वालों आ रही परेशानियों का उल्लेख करते हुए बताया कि नये लोगों को इन दुकानों के संचालन का कार्य इसलिए नहीं मिल रहा है । कि उनके पास 3 साल पुरानी सोसायटी का पंजीयन नहीं है। ये बताने पर आयोग के पदाधिकारियों ने उचित फोरम पर उन्हें भेजकर निराकरण कराने का आश्वासन संबंधितों को दिया। जनसुनवाई में जिपं सीईओ मनोज सरियाम, एसडीएम पानसेमल सुमेरसिंह मुजाल्दे, जिला खाद्य अधिकारी बीके कोष्ठा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनील सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आंगनवाड़ी पहुंचकर देखा व्यवस्थाओं को
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष स्वाई ने निवाली की आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 4 का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने जहां केंद्र के बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे नाश्ते तथा भोजन की क्वॉलिटी को स्वंय चख कर देखा। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी पाटीदार एवं सुपरवाईजर सुलोचना सोलंकी को निर्देशित किया कि संबंधित स्व-सहायता समूह से नाश्ता एवं भोजन की क्वॉलिटी को और बेहतर कराया जाए। इसी प्रकार उन्होंने आंगनवाड़ी में अति कम बच्चों का वजन अपने समक्ष करा कर देखा। इस दौरान बच्चे का वजन 7 किलो 500 ग्राम से घटकर 6 किलो 300 ग्राम मिलने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चे पर और ध्यान देने के निर्देश दिए।
उचित मूल्य दुकान पर पहुंचे
आयोग के अध्यक्ष स्वाई ने निवाली जाते समय मार्ग में पडऩे वाले सिलावद भी पहुंचकर वहां संचालित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकान में संग्रहित गेहूं एवं चावल की क्वॉलिटी को भी देखकर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सेल्समैन को निर्देशित किया कि केरोसीन का भंडारण एवं वितरण उचित मूल्य की दुकान से बाहर ही करें। इससे किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने सेल्समेन को ये भी निर्देश दिए कि वह दुकान के अंदर बीपीएल कार्डधारी परिवारों की सूची की छायाप्रति प्रदर्शित कराए। इससे ग्रामीणों को पता चल सके कि उनके ग्राम में कौन-कौन बीपीएल की सूची में दर्ज है। साथ ही उन्होंने जिन स्व-सहायता समूहों को मध्याह्न भोजन का खाद्यान्न इस सोसायटी से दिया जा रहा है, उस संस्था का नाम भी सोसायटी में पेंट कराने के निर्देश दिए।
स्कूल और आंगनवाड़ी का किया निरीक्षण
आयोग के अध्यक्ष स्वाई ने ग्राम जुनाझिरा के माध्यमिक विद्यालय भी पहुंचकर विद्यार्थियों से मिल रहे मध्याह्न भोजन की जानकारी ली। इस दौरान विद्यार्थियों ने मिल रहे भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता को बेहतर बताया। साथ ही बताया कि खाने खाने के पूर्व में साबून से हाथ भी धोते है। इसकी व्यवस्था उनके विद्यालय में की गई है। इस दौरान स्वाई ने ग्राम में संचालित आंगनवाडी केंद्र का भी निरीक्षण कर दिए गए नाश्ता को चखकर देखा। साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को नाश्ता की क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने की समझाइश दी।