15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयशर ने बैलगाड़ी को पीछे से मारी टक्कर, तीन घायल

दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर घायल, धुलिया किया रेफर

2 min read
Google source verification
Three people seriously injured in accident

Three people seriously injured in accident

बड़वानी/पानसेमल. मेंद्राणा की शुगर मिल्स के समीप मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक आयशर ने बैलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। बैलगाड़ी से मजदूर गन्ना काटने ग्राम कानसुल जा रहे थे। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर घायल हुए है। आयशर की टक्कर से बैलगाड़ी पलट गई। इसमें बैठे बाबूलाल पिता छोटू, मीराबाई पति छोटू व मनीष बाई छोटू गंभीर घायल हुए है। इस धुलिया रेफर किया है। जहां से एक को ओंरगाबाद भेजा है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
उधर, स्पीड ब्रेकर की मांग
नगर के व्यस्ततम चौराहों व मुख्य मार्गों पर स्पीड ब्रेकर नहीं है। इसके कारण दुर्घटनाएं हो रही है। लोगों ने बताया कि बस स्टैंड चौराहा, शिव टेकड़ी चौराहा, नया प्लॉट चौराहा आदि मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता हे। स्पीड ब्रेकर न होने से आए दिन छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती हे। इन मार्गों पर अकसर बच्चे, जानवर तेज चलते वाहनों की चपेट में आ जाते है। इन घटनाओं के चलते भविष्य में जानमाल की भी हानि हो सकती। इसके लिए संबंधित विभाग से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग का जाएगी। इससे वर्तमान में हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सके।
वर्जन...
लोगों द्वारा जहां-जहां स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जा रही है। वहां पर नियमानुसार स्पीड ब्रेकर लगाने का हरंसभव प्रयास किया जाएगा।
-नीरज गुप्ता, सब इंजीनियर, नप पानसेमल

ये भी पढ़े...
जब ट्रॉले ने उगला धुंआ, कैसे टला हादसा
सेंधवा. पेट्रोल पंप डीजल भराने के बाद सोमवार को ट्रॉला चालक ने जैसे ही ट्रक चालू किया, तो सेल्फ कीट से धुआं उठने लगा। इससे पहले पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से पाउडर का छिड़काव कर दिया। ट्रक को पेट्रोल से तत्काल हटाया गया। पंप कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के पुराना रोड एबी रोड स्थित राजपाल पेट्रोल पंप पर ट्रॉला क्रमांक एमपी 18 एए 4748 का चालक डीजल भराने पहुंचा। चालक ने जैसे ही डीजल भरा कर ट्रक शुरू करने की कोशिश की, तो सेल्फ स्टार्ट कीट से धुंआ उठने लगा। कर्मचारियों ने धुआं उठते देख सतर्कता से तत्काल अन्य कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद अग्निशमन यंत्र सहायता से ट्रक के अंदर व पेट्रोल पंप पर पाउडर का छिड़काव किया गया। कर्मचारियों ने बताया कि यदि धुंआ बढ़ता चिंगारी निकलती तो बड़ा हादसा हो जाता। इस दौरान कुछ देर के लिए पेट्रोल पंप की विद्युुत सप्लाय बंद कर दी गई।