
एक्सीडेंट में डॉग की मौत से परिवार में मातम, गाजे - बाजे से निकली शव यात्रा, किया अंतिम संस्कार, VIDEO
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में इंसानों का बेजुबान जानवर के प्रति खास प्रेम देखने को मिला। दरअसल, जिले के ठीकरी इलाके के अंतर्गत आने वाले बरू फाटक के पास रहने वाले मित्तल परिवार के डॉग की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में डॉगी की जान जाने से मित्तल परिवार सदमें में है, पूरे परिवार में मातम सा छाया हुआ है। दरअसल, बीती शाम किसी अज्ञात बाइक सवार ने ब्रूनो को सड़क पर टक्कर मार दी थी, जिसके बाद मित्तल परिवार उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को ब्रूनो की मौत हो गई।
डॉगी की मौत के बाद परिवार का उसके साथ प्रेम की इंतेहा भी देखने को मिली। मित्तल परिवार ने न सिर्फ विधिवत तरीके से मृत डॉगी का अंतिम संस्कार किया। उससे पहले ब्रूनो के शव को बकायदा फूलों से सजाकर बाजे - गाजे के साथ शव यात्रा भी निकाली गई। कास बात ये है कि, इस शव यात्रा में सिर्फ मित्तल परिवार ही नहीं, बल्कि गांव के भी कई लोग शामिल हुए थे।
ब्रूनो की कमी हमेशा मेहसूस होगी- परिवार
शोकाकुल परिवार का कहना है कि, ब्रूनो एक माह का था जब से उसे उन्होंने अपने परिवार का हिस्सा बनाया था। आज वो 5 साल का हो चुका था। उसकी मृत्यु हो जाने से मातम छा गया है। परिवार के सदस्य राघव मित्तल का कहना है कि, कल मुझे इंदौर जाना था, लेकिन ब्रूनो ने मेरे पैर पकड़ लिये और जाने नहीं दिया, जिसके चलते राघव मित्तल ने इंदौर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया। इसके बाद ही अचानक ब्रूनो की एक्सीडेंट में मौत हो गई। राघव मित्तल ने कहा कि, मेरे परिवार पर कोई मुसीबत आने वाली थी, जो ब्रूनो ने खुद पर ले ली और अपनी जान गवा दी। परिवार का कहना है कि, हर छोटे - मोटे त्योहारों में हर खुशी में ब्रूनो हमारे परिवार का एक हिस्सा हुआ करता था, उसकी कमी हमेशा महसूस होगी।
Published on:
03 Feb 2023 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
