17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident – रोजगार के लिए निकले युवा दुर्घटना का शिकार, एक की मौत, दो घायल

काम की तलाश में इंदौर से मुंबई जा रहे थे युवक

2 min read
Google source verification
road accident

Road accident

बड़वानी. कोरोना महामारी से बचाव व बीमारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगाया था। इसमें महाराष्ट्र, गुजरात में काम कर रहे लोग बेरोजगार होकर अपने गृह राज्य बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड लौटते हुए प्रवासी मजदूर कहलाए। अब बेरोजगार वापस रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र लौटने को मजबूर हो रहे हैं।

अपने गृह राज्यों से परिवार के पालन के लिए मजबूर सड़क मार्ग से वापस लौट रहे मजदूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना के शिकार होकर मौत के काल में समा रहे हैं। पीछे परिवार पर दुखों का पहाड़ छोड़ जा रहे है। ऐसे ही सड़क दुर्घटना के शिकार हुए ऑटो में सवार हो महाराष्ट्र के मुंबई जा रहे 3 लोग। इसमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 2 अन्य घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 12 बजे नगर से 6 किमी एबी रोड हाइवे पर बाजड़ फाटे के समीप इंदौर से महाराष्ट्र जा रहे अज्ञात वाहन की पीछे से मारी टक्कर से झारखंड से मुंबई जा रहे ऑटो एमएच 47 एडी 8 346 सवार साऊद पिता रमजान अंसारी (45) निवासी पुरनीडी जिला गिरडी उत्तराखंड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 2 अन्य घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं गुरुवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया, जिसे वह अपने पैतृक गांव ले गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

इधर ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन लोग घायल
एबी रोड स्थित बिजासन घाट में गुरुवार शाम 5.30 बजे कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में कार में सवार 3 लोगों में से चालक को गंभीर चोट आई। वहीं कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। घायलों को हाइवे एंबुलेंस से इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक एमएच 42 आर 7475 में चालक महेश जाधव निवासी पूना सहित 3 लोग रायबरेली से पूना लौट रहे थे। बिजासन घाट पर स्पीड ब्रेकर पर गति धीमी करने से पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक पीबी 08 डीजी 5773 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल का इलाज किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।