21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

No video available

चाकसू में तालाब पर नहाने गए तीन किशोर की डूबने से मौत, 6 घंटे बाद निकाले शव

जयपुर ग्रामीण के चाकसू में 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Aug 18, 2024

जयपुर ग्रामीण. कौथून के पास गांव बड़ली में रविवार सुबह साढ़े 11 बजे तालाब में नहाने गए तीन दोस्त डूब गए। सूचना पर चाकसू पुलिस, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम ने दोपहर 12.30 बजे तालाब में सच ऑपरेशन शुरू किया और 6 घंटे बाद तीनों दोस्तों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। चाकसू पुलिस ने बताया कि कानाराम जाट (17) पुत्र सुरेश जाट, रवि गुर्जर (16) पुत्र हनुमान गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर (16) पुत्र सुरज्ञान गुर्जर तालाब में नहाने घुस गए। इस दौरान हादसे में उनकी मौत हो गई। चाकसू एसीपी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविकुमार तीन बहनों में इकलौता था। जिस भाई को रक्षासूत्र बांधती वह उनको छोड़कर चला गया। रवि के पिता की भी पहले मौत हो चुकी है। इसी प्रकार लक्ष्मण व कान्हाराम के परिवार पर भी रक्षाबंधन से पहले दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना के बाद हर किसी की आंखे नम थी और लोग विद्युत निगम पर आरोप लगा रहे थे। सूचना पर चाकसू विधायक रामावतार बैरवा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे। वहां मौजूद लोग शवों उठाने से पहले हर मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व 25-25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग पर अड़े थे।

चाकसू में भी किशोर की नहीं बची जान
चाकसू के मनोहरा तालाब में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने स्थानीय युवक की मदद से शव को तालाब से निकलवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गुजर (13) पुत्र किशन लुहार निवासी अकोडिया दो-तीन दिन पहले चाकसू मामा के यहां आया हुआ था। रविवार को वह अपने एक अन्य साथी के साथ तालाब पर नहाने गया था। इस दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके दूसरे साथी ने वहां हल्ला मचाया तब जाकर लोगों को इसका पता चला। सूचना पर पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम पहुंची। इस दौरान स्थानीय युवक तैयब हुसैन हौसला दिखाते हुए बालक को बचाने तालाब में कूद गया और उसे निकाल लाया, लेकिन किशोर की जान नहीं बच सकी। मृतक चार बहन-भाइयों में सबसे छोटा था। आकोडि़या के राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ता था।

बांडी नदी पर बने एनीकट में डूबे युवक का 25 घंटे बाद मिला शव
चाकसू थाने के कृपारामपुरा गांव स्थित बांडी नदी पर बने एनीकट में शनिवार को नहाने गए चाचा-भतीजा तेज बहाव के चलते नदी में बह गए। इस दौरान भतीजा रवि शर्मा (15) पुत्र रमेश शर्मा बबूल की टहनियों में फंस गया, जिसको मछलियां पकड़ रहे स्थानीय युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया। वहीं चाचा गणेश शर्मा (35) पुत्र बाबूलाल तेज बहाव के चलते नदी के बहाव में बह गया। चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, उपखंड अधिकारी शिवचरण शर्मा, एसीपी सुरेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। दिनभर चले सर्च अभियान के बाद भी देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह करीब 10.15 बजे 1 किलोमीटर दूर गणेश शर्मा शव मिल गया। इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी युवक की तलाश की गई।

ढूंढ नदी में मछली पकड़ने गया युवक डूबा, दूसरे दिन मिला शव
कानोता थाने क्के ग्राम बुड़़थल से गुजर रही ढूंढ नदी में शनिवार शाम करीब 4 बजे मछली पकड़ने गए तीन जनों में से एक व्यक्ति पानी में डूब गया व दो अन्य पानी से बाहर निकल आए। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान नेमीचंद महावर (40) निवासी सालासर धाम के रूप में हुई है। रात के समय अंधेरा होने के कारण नदी में कूचे व झाड़ियां होने के कारण डूबे हुए व्यक्ति को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात में सर्च जारी रखने के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया। कानोता ढूंढ़ नदी में डूबे व्यक्ति के शव को सिविल डिफेन्स की टीम ने रविवार सुबह रेस्क्यू कर बाहर निकाला।