
रोडवेज बसों में रक्षाबंधन पर 97 फीसदी रहा यात्रीभार
शाहपुरा डिपो की बसों में रक्षाबंधन पर 97 फीसदी यात्रीभार रहा
रोडवेज बसों में रही जबरदस्त भीड़, सोशल डिस्टेंस की नहीं हुई पालन
महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की घोषणा से रही भीड़
शाहपुरा। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार पर लोगों का आवागमन अधिक रहने से बाजारों और बस स्टैण्डों पर लोगों की खासी भीड़ रही। सडक़ों पर भी दिनभर वाहनों की रेलमपेल रही। सरकार की ओर से रक्षाबंधन त्यौहार पर रोडवेज बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की घोषणा से रोडवेज बसों में जबरदस्त भीड़ रही। कई बसों में तो पैर रखने तक को जगह नहीं मिली। जिससे बहनों को वाहनों का काफी इंतजार करना पड़ा।
रोडवेज बसों में रही जबरदस्त भीड़, सोशल डिस्टेंस की नहीं हुई पालन
वहीं, कोरोना महामारी की तीसरी लहर की चेतावनी के बावजूद बसों, बस स्टैण्डों और बाजारों में भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंस की पालना का मखौल उड़ता नजर आया। अधिकांश बसों में तो हालात यह रहे कि सीटों की क्षमता से अधिक सवारियों को तो खड़े रहकर यात्रा करनी पड़ी। जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैण्डों पर भी महिलाओं और अन्य यात्रियों की भीड़ रही।
क्षेत्र में कई रूटों पर बसो की सुविधा नहीं होने से निजी वाहनों के लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई जगह भीड़ के चलते लटककर यात्रा करनी पड़ी। कस्बे के जयपुर तिराहा, मण्डी तिराहा, पीपली तिराहा सहित सभी बस स्टैण्डों पर दिनभर यात्रियों की भीड़ नजर आई।
शाहपुरा डिपो की बसों में 97 फीसदी रहा यात्रीभार
शाहपुरा डिपो के यातायात प्रबंधक प्रशासन श्याम बाबू सिसोदिया ने बताया कि शाहपुरा डिपो की बसों में रक्षाबंधन पर्व पर करीब 97 फीसदी यात्रीभार रहा। इससे महिलाओं को निशुल्क यात्रा की छूट के बावजूद रोडवेज की अच्छी राजस्व आय हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की दस्तक के बाद पहली बार इतना यात्रीभार रहा है।
Published on:
22 Aug 2021 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
