27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठे बनेगा पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड, परिजनों को नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए परिजनों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि पांच साल से कम उम्र के बालकों का घर पर ही आसानी से आधार बन जाएगा।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jul 14, 2024

Aadhaar card at home

घर बैठे बनेगा पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड, परिजनों को नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर घर बैठे बनेगा आधार कार्ड

आज के समय आधार कार्ड पहचान का वो दस्तावेज है जिसका प्रत्येक सरकारी कार्य में उपयोग होता है। बच्चों से लेकर बड़े तक के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी होता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को भीड़ के चलते परेशानी होती है। विभाग ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के प्रावधान में बदलाव किया है। अब बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए परिजनों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि पांच साल से कम उम्र के बालकों का घर पर ही आसानी से आधार बन जाएगा। डाक विभाग ने बच्चों के आधार में परिजनों को छूट दी है। पांच साल के बच्चे का घर से आधार कार्ड के लिए डाक विभाग ने पहल शुरू की है। जिसके तहत विभाग की टीम आपकी सूचना पर घर पहुंचेगी और नि:शुल्क आधार संबंधी प्रक्रिया पूरी करेगी। जो भी अपने बच्चों का आधार बनवाना चाह रहे हैं वो अब घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

बच्चों के नि:शुल्क बनेंगे आधार कार्ड
विभाग बच्चों के आधार कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं लेगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराता है तो उन्हें 50 रुपए का शुल्क देना होगा। इसके अलावा विभाग की ओर से सभी डाक केंद्रों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई है।

ऐप करना पड़ेगा डाउनलोड
डाक विभाग ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घर बैठे आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था शुरू की है। आधार कार्ड बनाने के लिए परिजन मोबाइल पर डाक विभाग का पोस्ट इन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आनलाइन पूछी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जैसे नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि सूचनाएं देनी होगी। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभाग की टीम बच्चे का आधार कार्ड बनाने आपके घर पहुंचेगी। इसके अलावा डाकपाल को ऑफलाइन सूचना भी दी जा सकती है।

इनका कहना है…
डाकघरों में पांच वर्ष की कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड घर पर बनाने की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए विभाग को ऑनलाइन जानकारी देने में असमर्थ होने पर अभिभावक ऑफलाइन डाकघर में डाकपाल को इसकी जानकारी दे सकते है। इसके बाद विभाग की आइटी टीम बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए उसके घर पहुंचेगी।
शिवनारायण बुनकर, डाकपाल कोटपूतली