28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के चाकसू में दर्दनाक हादसा: मां के कुएं में गिरने पर बचाने कूदा बेटा, दोनों की मौत

चाकसू थाने के शक्करखावदा गांव का मामला

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Mar 06, 2022

जयपुर के चाकसू में दर्दनाक हादसा: मां के कुएं में गिरने पर बचाने कूदा बेटा, दोनों की मौत

जयपुर के चाकसू में दर्दनाक हादसा: मां के कुएं में गिरने पर बचाने कूदा बेटा, दोनों की मौत,जयपुर के चाकसू में दर्दनाक हादसा: मां के कुएं में गिरने पर बचाने कूदा बेटा, दोनों की मौत,जयपुर के चाकसू में दर्दनाक हादसा: मां के कुएं में गिरने पर बचाने कूदा बेटा, दोनों की मौत,जयपुर के चाकसू में दर्दनाक हादसा: मां के कुएं में गिरने पर बचाने कूदा बेटा, दोनों की मौत,जयपुर के चाकसू में दर्दनाक हादसा: मां के कुएं में गिरने पर बचाने कूदा बेटा, दोनों की मौत

जयपुर (चाकसू)।जयपुर जिले के चाकसू क्षेत्र में कुएं में गिरने से रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

शक्करखावदा गांव की घटना....
जयपुर के चाकसू थाने इलाके के शक्करखावदा गांव में रविवार सुबह मां सोना देवी प्रजापत उम्र 50 साल पीने के किए रस्सी के सहारे कुएं से पानी खींच रही थी। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से सोना देवी कुएं में गिर गई। जिस पर पास ही खेत में काम कर रहा बेटा गिर्राज प्रजापत मां को बचाने के लिए कुएं में कूद गया। इस दौरान आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग कुएं से चीख पुकार सुनकर मौके पर दौड़े। ऐसे में मां बेटे को कुएं में डूबता देख बचाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक दोनों पानी में डूब गए। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चाकसू पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

मां बेटे को कुएं से निकालकर पहुंचाया अस्पताल....
चाकसू थानाधिकारी याशवंत सिंह ने बताया कि कुएं में चीख पुकार मचने पर खेतों में काम कर रहे लोगों ने रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए। उन्होने मां बेटे को बचाने का प्रयास किया। उन्होने दोनों को कुएं से निकालकर मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन से चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने मां बेटे को मृत घोषित कर दिया। चाकसू थाने के शक्करखावदा गांव की सोना देवी प्रजापत व गिर्राज प्रसाद प्रजापत के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली।