22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर रोमन खान अब राखी सावंत के साथ बनाएंगे रील्स

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और अभिनेता रोमन खान (Roman Khan) ने हाल ही एंटरटेनमेंट पैकेज अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ कोलिब्रेट किया है। इनफ्लुएंसर खान और राखी इन दिनों रील्स बना रहे हैं, जो रियल इवेंट पर बेस्ड है। राखी सावंत के साथ काम करने के अनुभवों को साझा करते हुए, रोमन कहते हैं: "राखी उन प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं, जिनसे मैं अब तक नहीं मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
एक्टर रोमन खान अब राखी सावंत के साथ बनाएंगे रील्स

एक्टर रोमन खान अब राखी सावंत के साथ बनाएंगे रील्स

जयपुर। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और अभिनेता रोमन खान (Roman Khan) ने हाल ही एंटरटेनमेंट पैकेज अभिनेत्री राखी सावंत के साथ कोलिब्रेट किया है। इनफ्लुएंसर खान और राखी इन दिनों रील्स बना रहे हैं, जो रियल इवेंट पर बेस्ड है। राखी सावंत के साथ काम करने के अनुभवों को साझा करते हुए, रोमन कहते हैं: "राखी उन प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं, जिनसे मैं अब तक नहीं मिला। मुझे लगता है कि वह एक इंसान के रूप में किसी रत्न से कम नहीं हैं। सच में मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। मैं आगे भी उनके साथ काम करना पसंद करूंगा। हम दोनों लोग जल्द ही एक नई रील बनाएंगे।

रोमन एक मॉडल, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कई मशहूर हस्तियों के साथ काम किया है। उन्होंने दीक्षा जोया, शार्गील खान, फिरोजा खान और कई अन्य के साथ कुछ रील भी पोस्ट किए हैं। इतना ही नहीं उन्हें "बहरीन" में सर्वश्रेष्ठ जीसीसी कंटेंट क्रिएटर के रूप में सम्मानित भी किया गया है। उनकी एक दक्षिण भारतीय फिल्म "सैटरडे नाइटसी" बन रही है।