2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री और डिजिटल क्रिएटर प्राची सोलंकी बनी सेक्विन्ज़ इंडिया की प्रेरणा

एक्ट्रेस और डिजिटल क्रिएटर प्राची सोलंकी (Prachi solanki) ने हाल ही लीडिंग ब्रांड सेक्विन्ज़ इंडिया के साथ फोटोशूट आयोजित किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने आउटफिट से शानदार परफॉरमेंस दी, जिसे सभी ने पसंद किया। वास्तव में प्राची उन वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनका अलग अंदाज है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने अपनी शुरुवात "राधे श्याम" म्यूजिक वीडियो से की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
अभिनेत्री प्राची सोलंकी बनी सेक्विन्ज़ इंडिया की प्रेरणा

अभिनेत्री प्राची सोलंकी बनी सेक्विन्ज़ इंडिया की प्रेरणा

जयपुर। एक्ट्रेस और डिजिटल क्रिएटर प्राची सोलंकी (Prachi solanki) ने हाल ही लीडिंग ब्रांड सेक्विन्ज़ इंडिया के साथ फोटोशूट आयोजित किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने आउटफिट से शानदार परफॉरमेंस दी, जिसे सभी ने पसंद किया। फोटोशूट को शूट करने का उद्देश्य था कि सेक्विन्ज़ ज्वेल्स की ओर से आकर्षक एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किए जाने पर नया कलेक्शन कैसा दिखेगा। इस ब्रांड के साथ काम करने पर प्राची सोलंकी ने कहा कि सीक्विंज़ इंडिया के साथ काम करना शानदार अनुभव था। मैं शुरू में घबराई हुई थी, लेकिन जब मैंने इसका अच्छा रिजल्ट देखा, तो मैं बहुत खुश हुई।

वास्तव में प्राची उन वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनका अलग अंदाज है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने अपनी शुरुवात "राधे श्याम" म्यूजिक वीडियो से की थी। प्राची आईआईएम अहमदाबाद में गुजरात फाइनलिस्ट एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट थी। हाल ही उन्होंने खुद का ब्रांड पीएसओएल लॉन्च किया। उन्होंने कई ब्रांड्स के साथ काम किया है। प्राची के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं।