18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधालय को आदर्श का तमगा तो मिला पर सुविधाओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं, घट रहा नामांकन

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय पापडा का मामला

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

May 27, 2018

विधालय को आदर्श का तमगा तो मिला पर सुविधाओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं, घट रहा नामांकन

विधालय को आदर्श का तमगा तो मिला पर सुविधाएं नहीं, कम हो रहा नामांकन

विराटनगर (जयपुर)। ग्रामीण परिवेश के विधार्थियों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार एक ओर शिक्षा के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च कर रही है। विधालयों को आदर्श का दर्जा दिया लेकिन आवश्यक सुविधाओं पर ध्यान नहीं गया। ऐसा ही पंचायत समिति का एक विधालय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय पापडा है।

READ NEWS :70 वर्ष बाद भी नहीं बनी सड़क, चारपाई पर ले जाते है मरीज

जिसे सरकार ने वर्ष 1967-68 में प्राथमिक स्थर से शुरू कर वर्ष 1988-89 में उच्च प्राथमिक, वर्ष 2013-14 में माध्यमिक तथा 2017-18 में उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत कर आदर्श विधालय का तमगा तो दे दिया लेकिन इसकी आवश्यक सुविधाओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। विधालय में ना तो पर्याप्त अध्यापक है ना ही पर्याप्त कक्षा कक्ष व बिजली, पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं। विधालय में आवश्यक सुविधाओं के अभाव में प्रतिवर्ष नामांकन कम होता जा रहा है।

READ NEWS :विधुत निगम की अनदेखी : तारों का मकडज़ाल, सिर पर मण्डराती मौत, झूलते तार बन रहे आफत

एक दर्जन शिक्षकों के पद रिक्त
विधालय में वर्तमान में करीब डेढ़ दर्जन शिक्षकों के पद स्वीकृत है जिनमें प्रधानाचार्य सहित एक दर्जन शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे है। वर्तमान में यहां छह अध्यापकों के सहारे विधालय में शिक्षण व्यवस्था का संचालन हो रहा है। विधालय में दो पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद स्वीकृत है। पिछले कई वर्षों से दोनों ही पद रिक्त है।

READ NEWS :किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेची फसल, अब भुगतान का इंतजार, खरीद केन्द्र पर अब कम आ रहे है किसान

पर्याप्त कक्षा कक्ष का अभाव
विधालय में कहने को तो 10 कमरे है। लेकिन पांच कमरों की हालत जर्जर होने के कारण यहां पांच कमरों में 11 कक्षाएं संचालित हो रही है। जिसके कारण एक कमरे में दो कक्षाओं का संचालन करना पड़ रहा है। जिससे विधार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

READ NEWS :धलेर की पहाड़ी में हो रहा ऐसा काम की ग्रामीण जता रहे है विरोध, फिर भी जिम्मेदार मौन,कार्रवाई की मांग

इनका कहना है
विधालय में शिक्षकों के रिक्त पदों व आवश्यक सुविधाओं के लिए पूर्व में कई बार विभागिय अधिकारियों, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया।
हरिराम रैगर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राआउमा विधालय, पापडा