11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

No video available

जयपुर में बारिश के बाद ढूंढ नदी की रपट डूबी, युवाओं ने मोटरसाइकिल सवार को बचाया

जयपुर में तेज बारिश के बाद सांभरिया में बाड़ापदमपुरा मार्ग पर ढूंढ नदी बहाव क्षेत्र में बनी रपट पर दिनभर लोगों को पानी के बहाव के चलते परेशानी हुई।

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Aug 01, 2024

कुलदीप शर्मा (तूंगा)
बस्सी उपखंड की ग्राम पंचायत सांभरिया में बाड़ापदमपुरा मार्ग पर ढूंढ नदी बहाव क्षेत्र में बनी रपट पर दिनभर लोगों को बारिश के तेज पानी के बहाव के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार रात से जयपुर और क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद से ढूंढ नदी में पानी का बहाव तेज बना हुआ है। सांभरिया में नदी क्षेत्र में बनी रपट पर तेज बहाव के चलते गुरुवार को दिनभर लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते नजर आए। तेज बहाव के बीच मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति असंतुलित होकर गिर गया जिसे मौके पर मौजूद युवाओं ने तेज बहाव से खासी मशक्कत के बाद निकाला। तेज बहाव के बीच भी लोग जान जोखिम में डालकर पैदल रपट पर गुजरते नजर आए।

रपट पर नहीं सुरक्षा इंतजाम…
सांभरिया में बाड़ापदमपुरा सड़क मार्ग पर बनी रपट पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं है जिससे बाहर से आने वाले वाहन चालकों को जानकारी नहीं मिल पाती है। रपट पर जहां दोनों तरफ रेलिंग नहीं है, अगर कोई अनहोनी हो तो बचने के कोई आसार नहीं है। राहगीर और वाहन चालक नदी के बाहों में बह सकता है। संकेतक भी नहीं है जिससे लोगों को जानकारी मिल सकें। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों से रपट पर रेलिंग लगवाने और संकेतक भी लगवाने की मांग की जिससे अनहोनी को टाला जा सकें।