बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में बुधवार को आखातीज के सावे पर बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में करीब 600 शादियां हाेने का अनुमान है। इधर बाल विवाह की रोकथाम के लिए तीनों ही उपखण्ड मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए हैं। इधर आखातीज के अबूझ सावे के लिए बाजारों में मंगलवार सुबह से ही खरीददारी करने वाले ग्राहकों का जमघट लगना शुरू हो गया और दोपहर में तो दुकानों पर पांव रखने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। इधर जिन परिवारों में शादियां है, वहां पर खुशनुमा माहौल है, वहां हर कोई व्यस्त नजर आ रहा है।
सब्जी मण्डी में चार बजे ही पहुंच गए ग्राहक… बस्सी टमाटर मण्डी में मंगलवार तड़के पांच बजे से ही वे लोग पहंचना शुरू हो गए,जिनके यहां शादियां है। जिन परिवारों में लड़कों की शादियां हैं, उनके यहां पर मंगलवार को ही माण्डे में भोजन बनाया गया, इसके लिए सब्जी खरीदने वालों की कतार लग गई।
हालात ये थे कि मण्डी में सुबह दस बजे तक मण्डी में सब्जी खरीदने वाले लोगों के वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह ही नहीं बच रही थी। कई लोगों को तो अपने वाहन बाहर खड़े करने पड़े। इस सब्जी मण्डी में आसपास के गांवों से टिण्डा, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया की आवक अधिक होती है, ऐसे में यहां पर बस्सी ही नहीं दौसा, जमवारामगढ़ , तूंगा व चाकसू तक के ग्राहक खरीददारी करने आए हैं।
मार्केट में दुकानों पर नहीं दिखी पांव रखने के लिए जगह ….
बस्सी के मुख्य मार्केट, कपड़ा मार्केट, गौर बाजार, सुनारों का मोहल्ला में मंगलवार सुबह से शाम तक ग्राहकों की जोरदार भीड़ देखी गई। खासकर कपड़ा मार्केट में महिलाओं की संख्या अधिक दिखाई दे रही थी। दुकानों में हालात ये थे कि पांव रखने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। वहीं परचूनी की थोक की दुकानों पर शादियों में रसोई बनाने के लिए सामान की खरीददारी करने वालों की कतार लगी हुई थी। यही नहीं सुनारों के मोहल्ले में करीब एक दर्जन दुकान हैं, जिन पर जेवर खरीदने वाले, फूलबाजों की दुकानों पर फूल, सैलून की दुकानों, सौंदर्य प्रशाधन की दुकानों यानि जहां – देखो वहां पर दीपावली की तरह भीड़ नजर आ रही थी।
आज वाहनों का रहेगा टोटा…
आखातीज के सावे पर अधिकांश वाहन पहले ही बुक हो गई थी। ऐसे में बुधवार को आखातीज के सावे पर सुबह से शाम तक वाहनों का टोटा रहेगा। दोपहर में भात में जाने वाले लोग तो शाम में बारातों के लिए पहले से ही वाहन बुक हो गए। ऐसे में जयपुर – आगरा राष्ट्रीय मार्ग एवं जयपुर -गंगापुर स्टेट हाइवे पर भी वाहनों का टोटा रहेगा। ये तो पहले से हो गए बुक… आखातीज के सावे के लिए टैंट, हलवाई व वाहन तो पहले ही बुक हो गए थे। जिन लोगों ने एकाध दिन पहले टैंट, हलवाई व वाहन बुक किए थे, उनको टैंट, हलवाई, वाहन काफी महंगे पड़े।
प्रशासन मुस्तैद है… आखातीज के सावे पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश मीना ने बताया कि कंट्रोल रूम में उनके स्वयं के मोबाइल नम्बर दिए गए हैं। जहां भी बाल विवाह की सूचना मिले, तुरंत उनको सूचना दी जा सकती है। पुलिस थानों में भी निर्देश दे दिए हैं।
बार- बार लग रहा था जाम… बस्सी में शादियों के लिए सामान की खरीददारी करने आए लोगों एवं उनके वाहनों की इतनी भीड़ थी कि मुख्य बस स्टैण्ड एवं मुख्य बाजार में बार – बार जाम लग रहा था। वहीं शाम के वक्त तो बस्सी चक व कानोता में बार – बार जाम लग रहा था। (कासं )