
सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठा रहे अनूप चहल
जयपुर। सामाजिक मुद्दों पर आवाज़ उठाकर और उनके प्रति लोगों को जागरूक कर यूट्यूबर अनूप चहल (Anoop Chahal) आज दर्शकों की पहली पसंद बन गया है। चैनल के क्रिएटर अनूप चहल अपने कंटेंट से लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा बन कर उभरे हैं।
अनूप (Youtuber Anoop Chahal) अपनी वीडियोज से लोगों को समाज के उन पहलू से रूबरू करवा रहे हैं, जिनके बारे में लोग जानते तो हैं, मगर खुलकर बात नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि लोग जानते हैं कि समाज में कितनी बुराइयां भरी पड़ी हैं, उनके खिलाफ आवाज़ उठाना चाहिए। फिर भी लोगों में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो कुछ बोल सकें। ठीक इन्हीं परेशानियों को देखकर अनूप (Anoop Chahal youtube Video) एक ईमानदार इरादे के साथ अपनी वीडियोज के माध्यम लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं। इतना ही नहीं, वह सामाजिक संदेश के साथ लोगों का मनोरंजन तो कर ही रहे हैं। वहीं, इसके माध्यम से उन्हें शिक्षित भी करना चाहते हैं।
सामाजिक अन्याय और अन्य मुद्दों के खिलाफ
उनके यूट्यूब चैनल फरीदाबाद रॉकर्स (youtube channel faridabad rockers) की टीम सामाजिक अन्याय और अन्य मुद्दों के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए हर दिन अपने कंटेंट पर काम कर रही है। अनूप कहते हैं, "मैंने बचपन से ही लोगों के अजीब व्यवहार को देखा है कि कैसे छोटी-छोटी बात पर लोग जाति या किसी विशेष समुदाय को बीच में ले आते हैं। हमें इसे बदलने की ज़रूरत है, जो सिर्फ यूट्यूब वीडियो (youtube video) के माध्यम से संभव है।" वैसे, अगर हम देखें तो सामाजिक मुद्दे पर बात करना किसी के लिए भी नई बात नहीं है। लेकिन, क्या इस पर बात करके इसे भूल जाना ये उचित है? अनूप चहल कहते है ये बिलकुल गलत है। हमें इस पर विचार करना चाहिए, और इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए।
Published on:
18 Feb 2022 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
