
आशु सिंह सुरपुरा ने सैकड़ों युवाओं के साथ देखी मूवी कश्मीर फाइल्स
जयपुर। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी द कश्मीर फाइल्स (Movie the Kashmir Files) देश विदेश में तेजी से पसंद की जाने वाली फिल्म बन चुकी है। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता आशु सिंह सुरपुरा (ashu singh surpura) ने शुक्रवार को 300 से अधिक भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और युवा साथियों के साथ यह फिल्म देखी। झोटवाड़ा स्थित मॉल में इसके लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक किया गया और युवाओं को यह फिल्म दिखाई गई।
'द कश्मीर फाइल्स' (Movie the Kashmir Files) भारत में वीभत्स नरसंहारों के चलते हुए सबसे बड़े पलायन की कहानी दर्शाती है, जो बेहद दर्दनाक है। फिलहाल, इस फ़िल्म को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी-अपनी भावना व्यक्त की। यह फिल्म इतनी मार्मिक है कि स्पेशल स्क्रीनिंग में बैठा हर शख्स इमोशनल नजर आया।
इस दौरान आशु सिंह सुरपुरा (ashu singh surpura) ने बताया कि कि पूरी दुनिया के लोगों को यह फ़िल्म ज़रूर देखनी चाहिए, जिससे उस घटना से रूबरू होकर वह खुद सही गलत का फैसला कर सकें। 'द कश्मीर फाइल्स' भारत देश में वीभत्स नरसंहारों के चलते हुए सबसे बड़े पलायन की कहानी दर्शाती है, जो बेहद दर्दनाक है। फिलहाल, इस फ़िल्म को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी-अपनी भावना व्यक्त की। रहे हैं, जो बेहद काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि असल मायनों में विवेक अग्निहोत्री ने इस फ़िल्म के माध्यम से कश्मीरी पंडितों के साथ हुए उस अत्याचार का सच लोगों के सामने लाने का साहस किया है, जो बेहद ज़रूरी था। ऐसे में इसे सिर्फ कहानी न समझ कर इसकी सच्चाई को जानने के लिए इस फ़िल्म को देखना बहुत ज़रूरी है।
Published on:
25 Mar 2022 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
