साईवाड़ (जयपुर)। जयपुर जिले के शाहपुरा के पास ग्राम सांवलपुरा तंवरान के पास स्थित अविनाशी धाम पर गुरुवार को बाबा ध्वजाबंद महाराज के वार्षिक लक्खी मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। मेले में कई गांवों से भक्त ध्वज पताका लेकर नाचते गाते पहाड़ी पर स्थित ध्वजाबंद बाबा के मंदिर में धोक लगाकर आशीर्वाद लिया। मंदिर में लोगों ने जात-जडूले चढ़ाएं। मेले में महिलाओं, बच्चों, लोगों ने झूलों चाट-पकौड़ी आदि का आनंद उठाया। मेले में घोड़ी नृत्य व ऊंट नृत्य का आयोजन हुआ। मंदिर कमेटी के रघुनाथ स्वामी एडवोकेट राजेंद्र स्वामी ने बताया कि मेले में विजेता कलाकारों में भामाशाह का सम्मान किया। इससे पूर्व रात्रि को कालाकोटा के संत बलदेवदास के सान्निध्य में कलाकारों ने रागिनी पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।