13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bavaria gang : लग्जरी कारों से आते और ताले नहीं तोड़ पाते तो मवेशियों को भर ले जाते

बावरिया गिरोह पकड़ा, 85 वारदातें कबूली : गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों की वारदातें

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Feb 15, 2020

Bavaria gang : लग्जरी कारों से आते और ताले नहीं तोड़ पाते तो मवेशियों को भर ले जाते

Bavaria gang : लग्जरी कारों से आते और ताले नहीं तोड़ पाते तो मवेशियों को भर ले जाते

फुलेरा. जयपुर ग्रामीण पुलिस एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बावरिया गिरोह का पर्दाफाश करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे विभिन्न जिलों से की गई 85 चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

महिला सदस्य को साथ रखते थे...
जानकारी देते हुए जयपुर ग्रामीण अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गैंग के सदस्य सरगना के साथ मिलकर महंगी लग्जरी कारों में जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर तथा आस-पास के अन्य जिलों में जाते और किसी को शक नहीं हो इसके लिए महिला सदस्य को साथ रखते थे। जिससे पुलिस को नाकाबंदी के दौरान पूछताछ करते शक नहीं हो। गैंग के सदस्य दिन में घटना से पूर्व उस जगह की पूरी रैकी करते उसके बाद रात्रि में नकबजनी व चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जब कभी नकबजनी नहीं हो पाती तो रास्ते से बकरियों को अपनी गाडिय़ों में डालकर ले आते थे उसके बाद उन्हें बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि 10 व 11 फरवरी की रात फुलेरा थाना क्षेत्र के रीको एरिया स्थित दाल मील में गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जहां से 17 गेहूं के कट्टे गाड़ी में डाल ले गए थे।

नहीं बताते सही नाम-पते...
बावरिया गैंग के सदस्य बेहद शातिर हैं। जब कभी भी पुलिस की गिरफ्त में आते तो अपना नाम व पता सहीं नहीं बताते। जिससे गैंग के अन्य सदस्यों तक पुलिस नहीं पूछ सके। पूछताछ में गैंग के सरगना देवाराम बावरिया ने बताया कि उसके तथा उसकी पत्नी सहित गैंग के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न थानों में न्यायालय के दस वारंट जारी हंै।

इनको किया गिरफ्तार...
पुलिस ने देवाराम बावरिया (सरगना) उर्फ गोपाल पुत्र दानाराम बावरिया, जीतू पुत्र देवाराम बावरिया, नंदा पुत्र भागीरथ बावरिया, सीताराम पुत्र देवाराम बावरियां निवासी गांव मौरड़ी पुलिस थाना नरैना हाल निवासी गोविंदपुरा धाम सांभर रोड फुलेरा को गिरफ्तार किया है।

यहां दिया वारदातों को अंजाम...
पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने कबूल किया कि उन्होंने फुलेरा, नरेना, दूदू, जोबनेर, फागी, रेनवाल जयपुर ग्रामीण, किशनगढ़, कुचामन, झोटवाड़ा जयपुर, शिवदासपुरा, रूपनगढ़, नांवा, जायल, मुहाना, डेगाना, पर्वतसर, मकराना, नागौर, लाडनू, दांतारामगढ़, सुरसुरा, शाहपुरा, पीलवा, थावला, नागौर में करीब 85 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। गैंग के सदस्य जीतू और नन्दा बावरिया हाल ही में लगभग 2-3 माह पूर्व ही जेल से बाहर आए है। इनके जेल में रहने के दौरान गैंग के अन्य सदस्य वारदातों को अंजाम देते थे। गैंग ने वर्ष 2016 में नागौर के थावला थाना इलाके में बड़ी नकबजनी को अंजाम दिया गया था। गैंग को पकडऩे में फुलेरा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, कालाडेरा थाना प्रभारी धर्म सिंह, हैड कास्टेबल साइबर सैल रतनदीप, रामस्वरूप तथा फुलेरा थाने के कांस्टेबल हरिनारायण की अहम भूमिका रही।