23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

बेरोजगारों व किसानों के लिए बस्सी की सड़कों पर दौड़े बहरोड़ विधायक बलजीत यादव

चौदह सूत्रीय मांगों के लिए हर विधानसभा में लगा रहे हैं विधायक यादव दौड़

Google source verification

बस्सी ञ्च पत्रिका. अलवर के बहरोड विधानसभा के निर्दलीय विधायक बलजीत सिंह यादव ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को सरकार से मनवाने के लिए सोमवार को बस्सी शहर के मुख्य सड़क मार्ग पर काले कपड़े पहन कर बस स्टैण्ड से गंगाधाम तक अपने समर्थकों के साथ दौड़ लगाई। इस दौरान विधायक के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक, प्रशंसक एवं बेरोजगार युवा भी दौड़ लगा रहे थे। विधायक को दौड़ लगाते देखने के लिए शहर में भी बड़ी संख्या में लोग सड़क के दौनों ओर खड़े नजर आए। उल्लेखनीय है कि विधायक यादव सरकार से अपनी चौदह सूत्रीय मांगों के लिए हर विधानसभा इलाके में इसी प्रकार काले कपड़े पहन कर दौड़ लगा रहे हैं।


इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार फौज व पुलिस में गरीब किसानों के बलिष्ठ बेटों को नौकरी देने की बजाय पढ़ाकू युवाओं को नौकरी दे रही है। इस नौकरी में सरकार आईएएस परीक्षा जैसा पेपर थमा रही है। उन्होंने कहा कि फौज व पुलिस में पढ़ा लिखा और बलिष्ठ युवा चाहिए, तभी कानून व्यवस्था पटरी पर आएगी। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100 फीसदी आरक्षण देने की मांग की। गैर सरकारी क्षेत्र में राज्य के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण की मांग की। इसी प्रकार पांच लाख पदों पर भर्ती निकाल कर छह महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है। परीक्षा प्रणाली को ठीक कर जिस लेवल की भर्ती हो उस लेवल का ही पेपर दिया जाए। विधानसभा स्तर पर फ्री कोचिंग खोले जाएं।

सरकार स्वयं मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाए और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाई जाए। तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानान्तरण पर रोक हटाई जाए, भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उछाए जाने चाहिए। किसानों की फसल नष्ट करने वाले आवारा पशुओं पर नियंत्रण किया जाए। किसानों एवं गरीबों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाने सहित कई मुद्दों उन्होंने बात की। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष महावीर जोशी व पंचायत समिति सदस्य छोटूराम मीना के नेतृत्व में लोगों ने विधायक यादव का 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया।