
शाहपुरा का भानीपुरा सेंटर रॉल मॉडल, सेंटर की बन चुकी डाक्यूमेंट्री
रिपोर्ट...सत्यप्रकाश शर्मा
शाहपुरा (जयपुर)। गर्भवती महिलाओं व ग्रामीणों को निकटवर्ती गांव में स्वास्थ्य संबंधी सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना के तहत शाहपुरा के भानीपुरा गांव में हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खोला गया है। इस प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर है, जिसकी करीब दो माह पहले डाक्यूमेंट्री बन चुकी है और देश के अन्य राज्यों में रोल मॉडल के रूप में दिखाई जा रही है। उक्त सेंटर का मंगलवार को मुख्य चिकित्सा सचिव वीनू गुप्ता ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान मुख्य सचिव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यहां कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में व्यवस्थाएं सुचारू मिलने पर संतोष जताया। वहां मौजूद ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मोहित माथुर को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ने आमेर क्षेत्र के ग्राम देवका हरवाड़ा में खोले गए हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। साथ ही खोरा लाडखानी में मनरेगा का कार्य देखा। इस दौरान एसडीएम शाहपुरा रवि विजय, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, विकास अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.मोहित माथुर समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं व ग्रामीणों को निकटवर्ती गांव में जांच व उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना के तहत हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं।
प्रदेश में खुलेंगे 550 सेंटर, पहला शाहपुरा में
बीसीएमएचओ शाहपुरा डॉ. मोहित माथुर ने बताया कि सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में 550 सेंटर खोले जाएंगे। जिसमें प्रथम फेज में शाहपुरा के भानीपुरा ग्राम में हैल्थ एंड वेलनेस सब सेंटर खोला गया है। यहां ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाएं भी मिलना शुरू हो गई है।
सब सेंटर और पीएचसी के बीच की कड़ी
बीसीएमओ ने बताया कि वेलनेस सेंटर, सब सेंटर और पीएचसी के बीच की कड़ी है। सब सेंटर पर चिकित्सक सुविधाएं नहीं मिलने से मरीजों और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर दराज जाना पड़ता है। इसलिए विभाग की ओर से चयनित गांवों में हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। इन सेंटर पर एक नर्सिंग स्टाफ, एएनएम और प्रत्येक बुधवार को एलटी की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। यहां प्राथमिक स्तर के उपचार की सुविधा, सीएचसी स्तर पर होने वाली जांच, गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम और टीकाकरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सेंटर की डाक्यूमेंट्री बन चुकी है, जो देश के अन्य राज्यों में रोल मॉडल के रूप में दिखाई जा रही है।
Published on:
17 Jul 2018 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
