28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेजों में बायोलॉजी पहली पसंद, विद्यार्थियों ने कॉमर्स में नहीं दिखाई रुचि

विज्ञान विषय में स्कोप होने की वजह से इसके प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ता जा रहा है।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jul 17, 2024

Biology students in college

विज्ञान विषय में स्कोप होने की वजह से इसके प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ता जा रहा है।

जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा में तीनों सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का बॉयोलॉजी पंसदीदा विषय रहा, जबकि वाणिज्य संकाय में छात्रों ने ना के बराबर रुचि दिखाई है। तीनों सरकारी कॉलेजों में कुल 3832 सीटों पर प्रवेश के लिए 4972 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। आवेदन की तिथि समाप्त हो गई, अब कॉलेज आयुक्तालय की ओर से 22 जुलाई को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन किया
जानकारी अनुसार बाबा भगवानदास राजकीय महाविद्यालय चिमनपुरा में स्नातक प्रथम में कॉमर्स संकाय में 400, बायोलॉजी में 220 एवं गणित में 132 सीटें निर्धारित है। नोडल ऑफिसर डॉ. सुनीता यादव ने बताया कि कॉमर्स में प्रवेश के लिए महज 47, बायोलॉजी में 686 तथा गणित में 230 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। बाबा नारायणदास राजकीय कला महाविद्यालय चिमनपुरा में कला संकाय में 2000 सीट निर्धारित है, जिन पर प्रवेश के लिए 2579 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा में कला संकाय में 400, कामर्स में 100, बायोलॉजी में 50 एवं गणित में 30 सीट निर्धारित है। जिन पर प्रवेश के लिए कला संकाय में 1017, कामर्स में 18, बॉयोलोजी में 328 एवं गणित में 67 छात्राओं ने आवेदन किया है।

बढ़ता रुझान
विज्ञान विषय में स्कोप होने की वजह से इसके प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ता जा रहा है। जिसका असर सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए चली ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में देखा गया। जहां बायोलॉजी विषय में निर्धारित सीटों के अनुपात में पांच गुणा तक विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। बीबीडी कॉलेज चिमनपुरा व महिला कॉलेज शाहपुरा में बायोलॉजी की कुल 270 सीटों पर पांच गुणा 1014 आवेदन मिले है। बीबीडी कॉलेज में 220 सीटों पर 686 व महिला कॉलेज में 50 सीटों पर 328 छात्राओं ने बायॉलोजी विषय के लिए आवेदन किया है।

कॉमर्स में महज 13 प्रतिशत आवेदन
स्नातक प्रथम वर्ष में बीबीडी कॉलेज चिमनपुरा व महिला कॉलेज शाहपुरा में वाणिज्य संकाय संचालित है। दोनों कॉलेजों में कुल 500 सीटों पर महज 13 प्रतिशत ही विद्यार्थियों ने कॉमर्स विषय के लिए आवेदन किया है। आगे चलकर कॉमर्स में ज्यादा स्कोप नहीं होने की वजह से विद्यार्थी रूचि नहीं दिखा रहे है। जिसके चलते बीबीडी कॉलेज में निर्धारित 400 सीटों पर महज 47 एवं महिला कॉलेज में 100 सीटों पर महज 18 आवेदन प्राप्त हुए।

19 जुलाई आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन
बीबीडी कॉलेज प्राचार्य डॉ. केसी खंडेलवाल, महिला कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेश मीना व बीएनडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएल जाट ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर कॉलेज आयुक्तालय ने अब तिथि नहीं बढ़ाई है। 19 जुलाई को महाविद्यालय की ओर से आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 22 जुलाई को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।