20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव 2023: जातीय समीकरण में उलझा भाजपा-कांग्रेस का टिकट, नामांकन के दौर में भी चल रहा मंथन

दावेदारों व समर्थकों की बढ़ रही धड़कनें

less than 1 minute read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Nov 04, 2023

राजस्थान चुनाव 2023: जातीय समीकरण में उलझा भाजपा-कांग्रेस का टिकट, नामांकन के दौर में भी चल रहा मंथन

राजस्थान चुनाव 2023: जातीय समीकरण में उलझा भाजपा-कांग्रेस का टिकट, नामांकन के दौर में भी चल रहा मंथन

जयपुर की शाहपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारों में टिकट का बेसब्री से इंतजार है। शाहपुरा सीट पर जातीय समीकरण के चलते दोनों ही पार्टी टिकट वितरण करने में पशोपेश की स्थिति में है। दिनभर सोशल मीडिया पर चल रहे घटनाक्रम दावेदारों के समर्थक व कार्यकर्ताओं की धड़कनें बढ़ा रही है। भाजपा व कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट होल्ड पर रखने से बेसब्री से इंतजार हो रहा है। शाहपुरा विधानसभा सीट जयपुर जिले की हॉट सीट बन गई। यहां पर पहली बार दोनों ही पार्टियों द्वारा टिकट फाइनल करने में देरी की जा रही है।

पार्टी फूंक फूंक कर रखी रही कदम....
लोग बताते हैं कि शाहपुरा सीट पर जातीय समीकरण ज्यादा हावी है। गत चुनाव में भी जातीय समीकरण हावी रहे थे। जिसके चलते दोनों ही पार्टी टिकट वितरण को लेकर फूंक फूंककर कदम रखी रही है। क्योंकि नामांकन का अंतिम समय भी नजदीक आता जा रहा है। बीच में रविवार पड़ने के चलते अब नामांकन करने के लिए सिर्फ एक दिन का ही बचा है। ऐसे में दोनों ही पार्टी जिताऊ उम्मीदवार का एनवक्त पर टिकट फाइनल कर बगावत से बचना चाह रही है। कांग्रेस में तो टिकट को लेकर विरोध के स्वर मुखर भी हो चुके हैं।

कार्यकर्ता मझधार में फंसें....
शाहपुरा सीट पर दोनों ही दलों द्वारा टिकट फाइनल नहीं किए जाने के चलते कार्यकर्ता भी मझधार में फंसे हुए हैं। जैसे ही टिकट को लेकर काउंट डाउन की खबर मिलती है तो कार्यकर्ताओं व समर्थकों की धड़कनें बढ़ जाती है। कार्यकर्ताओं को भी समझ में नहीं आ रहा है कि टिकट किसको मिलेगा। ऐसे में चुनाव प्रचार प्रसार भी थमा सा हुआ है। टिकट वितरण के बाद ही कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा और चुनावी रंग परवान चढ़ पाएगा। पहली बार हो रही टिकट वितरण में हो रही देरी दावेदारों की भी बेचैनी बढ़ा रही है।