12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भाजपा ने ​विराटनगर से कुलदीप धनकड़ और जमवारामगढ़ से महेन्द्रपाल मीना पर विश्वास जताया

विराटनगर व जमवारामगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित

less than 1 minute read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Nov 02, 2023

भाजपा ने ​विराटनगर से कुलदीप धनकड़ और जमवारामगढ़ से महेन्द्रपाल पर विश्वास जताया

भाजपा ने ​विराटनगर से कुलदीप धनकड़ और जमवारामगढ़ से महेन्द्रपाल पर विश्वास जताया

जयपुर जिले की विराटनगर विधानसभा से भाजपा ने कुलदीप धनकड़ को प्रत्याशी बनाया है। धनकड़ पिछले करीब 20 साल से भाजपा की सक्रिय राजनीति से जुड़े हुए हैं। कुलदीप धनकड़ भाजपा के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं। वह वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुलदीप भाजपा से टिकट की दौड़ में थे, लेकिन पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण कुलदीप निर्दलीय प्रत्याशी बतौर चुनाव मैदान में उतरे और चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया। कुलदीप धनकड़ वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे।

जमवारामगढ़ विधानसभा.....
वहीं जमवारामगढ़ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने महेन्द्रपाल मीना पर भरोसा जताया है। महेन्द्र वर्ष 2018 में भाजपा से चुनाव लड़ चुके है। अब दूसरी बार टिकट पार्टी ने भरोसा जताया है। वर्ष 2005 में जमवारामगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच रहे। भाजपा एसटी मोर्चा जयपुर देहात के अध्यक्ष रहे है। मीना के पिता छीतरमल मीना मीणा समाज के पटेल रहे है।

शाहपुरा में दोनों पार्टियों ने नहीं खोले पत्ते....
जयपुर ग्रामीण की शाहपुरा सीट पर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों द्वारा सियासी दावपेंच के चलते टिकट फाइनल नहीं कर पाई है। जबकि नामांकन प्रक्रिया को तीन दिन हो चुके हैं। लोगों में चर्चा है कि संभवतया दोनों ही दलों में बगावत के डर के मारे टिकट फाइनल में देरी हो रही है। इस बार टिकट वितरण के बाद कई विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही दल में बगावत सामने आ रही है। शाहपुरा में भी टिकट वितरण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। यहां भाजपा व कांग्रेस का टिकट तय नहीं होने से क्षेत्र में चुनावी माहौल नजर नहीं आ रहा है। केवल चाय की दुकान, होटल, थड़ी पर ही लोग चर्चा करते हुए अपने समर्थक दावेदार का टिकट पक्का बताते नजर आ रहे हैं।