
बॉलीवुड की इंटरनेट क्वीन लीज़ा बिंद्रा
जयपुर। सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट क्रिएटर्स के साथ कई बड़े ब्रांड्स जुड़ रहे हैं। लीजा बिंद्रा (Leeza Bindra) ने एक पहचान बनाई है, जो सभी को काफी इंप्रेसिव लगती है। उन्होंने कई ब्रांडों के साथ काम किया है। हाल ही लीज़ा ने आइडोलाइज्ड आभूषण ब्रांड जोयालुक्कास के साथ काम किया था। इसके अलावा उन्होंने यूएई की लीडिंग लूलू हाइपरमार्केट के साथ भी काम किया है। उन्होंने जिन बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया है, उनमें से विक्टोरिया कॉलेज, अरोमा गैलरी, यूनियन कॉप, एमबीएम, लेनेवो, इटरनिटी और कई अन्य शामिल हैं। एक रील में वह बीफर्ब के साथ नजर आ रही हैं।
लीज़ा ने कहा कि "मैं इतने सारे बड़े ब्रांड्स के साथ काम करके बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही। यह बहुत अच्छा अहसास है कि मैं उनके साथ काम कर रही। ऐसे में मैं अपने आइडिया दे सकती हूं।" लीज़ा ने पंजाबी फिल्म उद्योग में कबाब में हड्डी और ऋषि भूटानी ऑफिस के साथ शॉर्ट फिल्मों में काम किया है।
Published on:
19 Jul 2023 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
