27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

पंचायत चुनाव का बहिष्कार, एक भी नहीं आया नामांकन

पंचायत चुनाव में दो ग्राम पंचायतों में चल रहा है बहिष्कार

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. उपखण्ड की तूंगा पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायतों पालावाला जाटान और खिजुरिया ब्राह्मणान में सरपंच और पंच पदों के लिए, वहीं ग्राम पंचायत सांभरिया में 10 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए हो रहे उपचुनाव में शनिवार को नामांकन दाखिल करने की तिथी होने के बावजूद भी शाम तक एक भी नामांकन नही आया।

गौरतलब है कि दोनों ग्राम पंचायतों के लोगों ने पंचायत राज परिसीमन से नाराज होकर मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा था। इससे पूर्व भी ग्रामीण चार बार चुनाव का ग्रामीण बहिष्कार कर चुके हैं , वहीं ग्राम पंचायत सांभरिया में बहिष्कार के बीच पिछली बार सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था, शेष रहे वार्ड पंच पदों के लिए सूचना मिलने तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। इसी तरह ग्राम पंचायत किशनपुरा की वार्ड पंच पदों के लिए भी नहीं हुआ नामांकन दाखिल।