
शादी की खुशियों पर ग्रहण, भाई की मौत के 12 घंटे बाद बहन ने भी दम तोड़ा
जयपुर. घर में 20 दिन बाद थी शादी। हर कोई खुश था। दूल्हे सहित परिवार के लोग तैयारियों में मशगूल थे। इसी बीच आई दूल्हे की मौत खबर ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे जोबनेर थाना इलाके में आसलपुर मोड़ के पास हुआ। बहन को छोडऩे जा रहे बाइक सवार को जीप ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई और बहन की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की 22 नवम्बर को शादी होने वाली थी। हादसे में 12 घंटे में दोनों भाई बहन की मौत के बाद घर में चीख पुकार मची हुई है।
जानकारी के अनुसार ढाणी बोराज निवासी लीलाधर उर्फ राहुल जांगिड़ बाइक से अपनी बहन उर्मिला को रेलवे स्टेशन छोडऩे जा रहा था। आसलपुर मोड़ से आगे एक होटल के पास जीप की टक्कर से दोनों भाई-बहन गंभीर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां राहुल की मौत हो गई जबकि घायल उर्मिला को जयपुर रैफर कर दिया।
खुशियों की जगह मची चीख पुकार
राहुल की 22 नवम्बर को शादी थी। ऐसे में घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। ऐसे में राहुल के मौत पर घर में कोहराम मच गया। हर कोई घटना के बाद स्तब्ध रह गया। आसपास के लोगों ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। उधर, एंबुलेंस की हड़ताल के चलते दोनों घायलों को निजी वाहनों में लाना पड़ा वहीं युवती को भी जयपुर निजी वाहन से ले जाना पड़ा।
बहन ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
वहीं परिजन व रिश्तेदार शुक्रवार से ही उर्मिला के उपचार के लिए लगे हुए थे। ऐसे में उर्मिला का जयपुर में उपचार चल रहा था। जिसकी शनिवार को मौत हो गई। ऐसे में पूरे परिवार में दोनों भाई बहनों की मौत के बाद चीख पुकार मची हुई है। घटना के बारे में जानकार हर किसी की आंखे नम है।
Updated on:
02 Nov 2019 11:35 pm
Published on:
02 Nov 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
