
नशे के लिए रुपए नहीं देने पर बेटा माता पिता से करता था मारपीट, गांव में करता था चोरी, भाई ने कर दी हत्या
जयपुर। जयपुर जिले के शिवदासपुरा थाना इलाके में सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सहित 2 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसके छोटे भाई की नशे की लत से परेशान होकर दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी। थानाप्रभारी दौलतराम ने बताया कि 26 अगस्त को गोपीरामपुरा बरखेड़ा मार्ग पर निमोडिया निवासी कृष्ण मोहन उर्फ गणेश का शव मिला था। पुलिस ने संदेह होने पर मृतक के बड़े भाई हनुमान से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि मृतक स्मैक का आदी था और कोई काम धंधा नहीं करता था। पैसे नहीं देने पर वृद्ध माता पिता से मारपीट करता था। कई बार गांव में चोरी भी करता था।
पैसे नहीं देने पर करता था पिटाई....
प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान आरोपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि वह निजी अस्पताल में नौकरी करता है। जिससे उसे 12 हजार रुपए मासिक मेहनताना मिलता है। इसके अलावा आय का अन्य कोई स्त्रोत नहीं है। घर में दोनों भाईयों (मृतक तथा आरोपी) के अलावा हनुमान की पत्नी तथा बच्चे एवं वृद्ध माता-पिता रहते हैं, जिनका इलाज भी करवाना पड़ता है। मृतक गणेश का अविवाहित होना एवं स्मैक के नशे का आदी होना बताते हुए संज्ञान करवाया कि गणेश रोज 1000-1500 रुपए का नशा करता था तथा नशे के इंजेक्शन लगाता था। समझाइश करने पर भी कोई असर नहीं हुआ। रोज नशे के लिए लडाई झगडा कर पैसे मांगता था, नहीं देने पर बूढ़े मां-बाप तथा भाई की पिटाई करता था। कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की धमकियां देता था। पैसे नहीं मिलने पर वह गांव में चोरीयां भी कर लेता था।
आरोपियों ने ठिकाने लगाने की बनाई योजना.....
मृतक के भाई ने बताया कि छोटा भाई समाज व गांव में परिवार की इज्जत खराब करने के बाद वह रोज जान से मारने की धमकियां भी देता था, जिससे डरकर रात को कमरे बन्द कर परिवार वाले सोते थे। ऐसी स्थिति में अन्य कोई विकल्प नहीं बचने पर आरोपी भाई हनुमान ने अस्पताल में ही काम करने वाले दोस्त विजय कुमार शर्मा को घर की स्थिति एवं मृतक गणेश के कारनामों के बारे में बताया और दोनों ने उसको ठिकाने लगाने की व्यूहरचना तैयार की। दूसरे आरोपी विजय कुमार शर्मा ने भी प्रारम्भिक पूछताछ में इन्हीं तथ्यों के बारे में बताया। जांच के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुई मृतक के बड़े भाई हनुमान व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
08 Sept 2023 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
