22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन बनी रक्षक: भाई को बचाने पानी में कूदी बहन, भाई को बचाया खुद डूबी

छोटे भाइयों के साथ खेलते समय हादसा

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jul 22, 2023

बहन बनी रक्षक: भाई को बचाने पानी में कूदी बहन, भाई को बचाया खुद डूबी

बहन बनी रक्षक: भाई को बचाने पानी में कूदी बहन, भाई को बचाया खुद डूबी

जयपुर। शिवदासपुरा थाने इलाके में शुक्रवार दोपहर गुरुशिखर अपार्टमेंट के पास बने गंदे पानी के गड्ढे में 16 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। शिवदासपुरा थानाप्रभारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि यहां डेरे में परिजनों के साथ रहने वाली प्रियंका बावरिया (16) छोटे भाइयों के साथ अपार्टमेंट के पास खेल रही थी। इस दौरान छोटा भाई पानी के गड्ढे के पास चला गया। यह देख प्रियंका बचाने के लिए पानी में उतर गई। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और डूब गई। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बालिका के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पंपसेट से अपार्टमेंट के सीवर का निकालते है पानी...
अपार्टमेंट के सीवर का पानी को पंपसेट द्वारा बाहर आम रास्ते एवं आसपास बने गड्ढों में पाइप से निकाला जाता है। जिससे यहां हमेशा पानी भरा रहता है। ऐसे में पैदल चलने में भी ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण हरिनारायण शर्मा ने बताया कि कई बार जयराजपुरा के ग्रामीणों ने शिकायत भी की, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। लापरवाही के चलते शुक्रवार को गड्ढे में पांव फिसलने से बालिका की मौत हो गई।

दुर्गन्ध से श्वांस लेना हो रहा दूभर...
अपार्टमेंट से निकलने वाले सीवर के पानी की अपार्टमेंट के बनाते समय उचित व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते अब अपार्टमेंट में रहने वालों के द्वारा सीवर के पानी को पंपसेट द्वारा बाहर आम रास्ते एवं आसपास बने गड्ढों में डाला जाता है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। वहां रहने वालों का बदबू से जीना दूभर हो रहा है। जिससे कई गंभीर बीमारियां होने की संभावना बनी रहती हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे है।