23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में सेंधमारी, कबाड़ी के काम का बहाना कर किराये की जमीन पर खोद डाली सुरंग

तस्वीरों में देखे.... एक माह से चल रहा था तेल चोरी का खेल एक माह से चल रहा था तेल चोरी का खेल -चाकसू से पानीपत जा रही है पाइप लाइन

3 min read
Google source verification
इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में सेंधमारी, कबाड़ी के काम का बहाना कर किराये की जमीन पर खोद डाली सुरंग

इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में सेंधमारी, कबाड़ी के काम का बहाना कर किराये की जमीन पर खोद डाली सुरंग

आंतेला/शाहपुरा. थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर टांडा पुलिया स्थित मुक्तावाला ढाणी के पास भूमिगत जा रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से मंगलवार दोपहर में क्रूड ऑयल की चोरी पकड़ी है। हालांकि चोरी के आरोपियों का पुलिस को देर रात तक सुराग नहीं लगा पाई। चोरी का यह खेल करीब एक माह से चल रहा था। 10 सितम्बर की रात को पाइपलाइन में कू्रड ऑयल का प्रेशर कम होने पर कंपनी प्रतिनिधियों ने चोरी होने का अनुमान लगाया गया। जिस पर आईओसी के स्तर पर इंटेलीजेंस पिंगिंग के माध्यम से पाइप लाइन का सर्वे कराया गया। करीब एक माह की मेहनत के बाद शाहपुरा थाना इलाके में टांडा के पास भूमिगत पाइप लाइन में चोरी पकड़ी गई। घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। मौके पर इंडियन ऑयल कंपनी के उच्चाधिकारी एवं अभियंता पहुंचे और चोरी स्थल की बारिकी से जांच की। इधर, चोरी की जानकारी मिलने पर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव, शाहपुरा डीएसपी राजेश मलिक, थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भी पहुंचे। चोरी के संबंध में इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने शाहपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।(का.सं.)

जमीन में सुरंग बनाकर की जा रही थी चोरी

इंडियन ऑयल की पाइप लाइन चाकसू से पानीपत जा रही है। पाइप लाइन में सेंधमारी करने वाले बड़े शातिर है। नेशनल हाइवे के पास से गुजर रही पाइप लाइन में सुरंग बनाकर हाईटेक्नोलॉजी का वॉल्व फिट कर रखा था। आश्चर्य तो यह है कि जयपुर दिल्ली हाइवे की तरफ से गुजर रही पाइप लाइन में सेंधमारी कर दूसरी तरफ नीचे से सुरंग निकाल रखी थी। वॉल्व से करीब 100 मीटर की दूरी पर टीन शेड लगा मिला है। जिसमें क्रूड ऑयल की मुख्य पाइप लाइन से तेल चोरी किया जा रहा था। टीन शेड के अंदर दो चेम्बर बने मिले हैं। मौके पर पाइप, पानी का टैंकर, वॉल्व सहित चोरी करने के कई तरह के संसाधन भी मिले।

20 हजार लीटर से अधिक निकालने का अनुमान

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड जयपुर सांगानेर के स्टेशन इंचार्ज एवं लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि 10 सितम्बर की रात को प्रेशर कम होने पर ऑयल चोरी होने का अनुमान लगा। इस आधार पर जयपुर ग्रामीण पुलिस के साथ पेट्रोलिंग की गई। इस बीच एक-दो बार प्रेशर ओर भी कम हुआ था, लेकिन बाद में आरोपियों को पेट्रोलिंग की जानकारी लग गई। पुलिस के सहयोग से चोरी पकड़ी गई है। पाइप लाइन से करीब 20 हजार क्रूड ऑयल निकालने का अनुमान है। जिसकी बाजार कीमत करीब 30-35 रुपए लीटर होगी। क्रूड ऑयल सीमेंट, डाबर आदि को गर्म करने के काम में लिया जाता है।

किराए पर ले रखी थी जमीन

थाने में दी रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय निवासी सूरजमल गुर्जर से दिल्ली निवासी साहिल, महेश, सोनू और शिवा नाम के लोगों ने किराए पर जगह ली थी। इन लोगों ने कबाड़ी का काम करना बताया था। इनकी ओर से दो-तीन बार किराए का भुगतान भी किया है। उक्त लोगों ने किराए की जगह पर टीनशेड लगाकर कमरा बना लिया। टीन शेड के बनाए कमरे से अंदर से भूमिगत सुरंग बनाकर कू्रड ऑयल की पाइप लाइन से चोरी करना शुरू की। हालांकि उक्त लोग मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोपहर से शाम तक जारी रही खुदाई

उच्चाधिकारी चाकसू के युहाना, संजय कुमार, जितेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी का करीब एक माह से पता चल पाया है। आईओसी के स्तर पर इंटेलीजेंस पिंगिंग के माध्यम से पाइप लाइन में सेंधमारी पकड़ी है। घटना स्थल पर दोपहर से शाम तक जेसीबी की सहायता से खुदाई की। पाइप लाइन में वॉल्वमय ऑन-ऑफ लीवर के बेल्डिंग युक्त पाया गया। जिसमें लोहे का पाइप जोइंट किया हुआ मिला है।

इनका कहना है

चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश जारी है। विशेष टीम का गठन कर दबिश दी जा रही है।

---राजेश मलिक, डीएसपी, शाहपुरा।