27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉल गर्ल्स की आवाज में बात कर फंसाते ग्राहक, लड़की की फोटो भेजकर रिझाते, ग्राहक के होटल पहुंचते ही उड़ जाते होश

मुम्बई कॉल गर्ल्स व एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से बना रखी थी वेबसाइट

3 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jul 19, 2023

कॉल गर्ल्स की आवाज में बात कर फंसाते ग्राहक, लड़की की फोटो भेजकर रिझाते, ग्राहक के होटल पहुंचते ही उड़ जाते होश

कॉल गर्ल्स की आवाज में बात कर फंसाते ग्राहक, लड़की की फोटो भेजकर रिझाते, ग्राहक के होटल पहुंचते ही उड़ जाते होश

जयपुर। मुम्बई कॉल गर्ल्स व एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों को एक गिरोह अपने जाल में फंसा रहा था। जिसके अब तक कई लोग शिकार हो चुके है। पीड़ित लोगों ने बदनामी के डर से पुलिस को शिकायत नहीं दी। जिससे गिरोह सक्रिय रहा। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए है। जिससे पुलिस चौंक गई है।


100 किमी दूर के लोगों को जाल में फंसाया....
पुलिस पूछताछ में सामाने आया कि प्रदेश के बाहर के लोग भी ठगी के शिकार हुए है और 100 किमी दूर के अधिकतर लोगों को जाल में फंसाया है। चौमूं पुलिस एवं सीकर डीएसटी टीम ने मुम्बई कॉल गर्ल्स व एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले 10 जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी लोगों को जाल में फंसाने के लिए लड़कियों की आवाज में भी बात करता था। आरोपियों के कब्जे से दो वॉइस चेंजर तकनीक वाले मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों से 27 मोबाइल फोन सहित ठगी से संबंधित उपकरण बरामद किए हैं।

सीकर पुलिस ने दिया इनपुट....
16 जुलाई को डीएसटी सीकर टीम ने चौमूं में होटल में करीब 8-10 जनों के ग्रुप की ओर से कॉल गर्ल्स मुम्बई के नाम से बेवसाइट बनाकर लोगों को फंसाने और ऑनलाइन ठगी करने की सूचना दी थी। चौमूं पुलिस व सीकर डीएसटी टीम दबिश देने पहुंची तो होटल में 10 जने मिले। पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की तो वेबसाइट से लोगों से ठगी करना सामने आया।

यूं चला रखा था कॉल सेंटर....
एस्कोर्ट सर्विस देने के नाम से आरोपी कई दिनों से सीकर पैलेस होटल में कमरा लेकर रह रहे थे। जहां कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपी वेबसाइट से युवतियों की फोटो भेजकर लोगों को जाल में फंसाते थे। पहले टोकन मनी के तौर पर ग्राहक से रुपए लेते थे। बाद में सोशल साइट से आस-पास के होटल की फोटो डालकर सर्विस के लिए भेजते थे। पीडि़त को ठगी का शिकार होने का पता चलता तो वह बदनामी के डर से पुलिस को शिकायत नहीं करते थे। पुलिस बताया कि ऑनलाइन ठगी गिरोह के सरगना सोहन चौधरी की ओर से गूगल पर ऑनलाइन कॉल गर्ल्स के संबंध में कॉल गर्ल मुंबई और जयपुर एस्कॉर्ट सर्विस नाम से विभिन्न साइट बना रखी हैं। जिसमें विभिन्न व्हाट्सएप मोबाइल नंबर अपलोड किए हुए हैं।

ऐसे देते थे झांसा, अब रिमांड पर....
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि कोई भी व्यक्ति इस साइट को ओपन करता है तो उसमें सर्विस एस्कॉर्ट के नाम पर लड़कियां उपलब्ध करवाने का झांसा दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

इन्हें किया गिरफ्तार....
पुलिस ने ज्योतिबा नगर गांव चला निवासी गौरव सैनी, पणिहार बास खंडेला निवासी रवीन्द्र सैनी, भारनी जालपाली श्रीमाधोपुर निवासी मैताश जाट, ढाणी अंटावाला कुआं उदयपुरवाटी निवासी बलबीर सैनी, ढाणी ढाबा वाली चला नीमकाथाना निवासी फिरकुचंद सैनी, ढाणी नया कुआं चला निवासी राकेश सैनी, सुनील सैनी, ढाणी बोरावाली चौकड़ी, खंडेला निवासी मनीष सैनी, ढाणी बाग वाली ज्योतिनगर,चला निवासी जगमोहन सैनी और ढाणी नारायण सैनी चला नीमकाथाना निवासी अनिलकुमार सैनी को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना सोहन चौधरी उर्फ सोनू निवासी चला नीमकाथाना अभी फरार है।