जैतपुर @ पत्रिका. आमेर उपखण्ड के सिद्ध आश्रम संगम धाम डूंगरी में आश्रम के महंत की कार को बीती रात अज्ञात लोगों ने आग लगा कर जला दिया। कार के जलने की गंद आने पर महंत को अपनी कार जलने का पता चला। हालांकि उन्होंने बोरिंग चला कर आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना पर पहुंची आमेर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं महंत एवं लोगों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।