26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-तूंगा स्टेट हाईवे से जुड़े बिदाजी मोड़ पर हो रहा ऐसा काम कि लोगों की आवाजाही बंद सी हो गई

बिदाजी मोड़ का मामला: नाला ढंकने में नहीं आ रहा, जिम्मेदारों को नहीं परवाह

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Apr 15, 2018

Case of Jaipur-Tunga State Highway

बस्सी (जयपुर)। ग्राम पंचायत बस्सी ने जयपुर-तूंगा स्टेट हाईवे से जुड़े बिदाजी मोड़ पर आए दिन फेरोकवर टूटने की समस्या से जनता को छुटकारा दिलाने के लिए लोहे का मजबूत जाल बिछाने का काम शुरू करवाया था, लेकिन एक पखवाड़ा बीत गया, काम पूरा नहीं हुआ। इस रोड से वाहन चालकों एवं राहगीरों की आवाजाही बंद सी हो गई, लेकिन जिम्मेदारों को कोई परवाह नहीं है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत प्रशासन ने बिदाजी मोड़ पर आए दिन फेरोकवर टूटने की समस्या से स्थायी रूप से छुटकारा दिलाने के लिए नाले को लोहे के मजबूत जाल से ढंकवाने का प्रस्ताव लिया। इसकी लागत भी करीब 1.43 लाख रुपए तय की गई। नाले को लोहे के जाल से ढंकवाने का काम शुरू हुआ। इससे आस बंधी कि स्थायी रूप से लोहे का जाल लगने से स्टेट हाईवे को जोडऩे वाले बिदाजी मोड़ से जुड़े बाजार एवं दर्जनों कॉलोनियों व मोहल्लों में आने-जाने वाले हजारों लोगों को समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन दुखद है कि इस काम को शुरू हुए 15 दिन से अधिक हो गए। अब तक काम पूरा नहीं हो पा रहा है। हालात ये हैं कि एक दिन काम चलता है तो दूसरे दिन काम बंद हो जाता है, जिससे बिदाजी मोड़ से कस्बे में जाने वाला रास्ता बंद सा हो गया है। यहां से वाहन गुजरना संभव नहीं है तथा राहगीर भी जैसे-तैसे रास्ता पार कर रहे हैं।

ये भी कर रहे अनदेखी
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिदाजी मोड़ के पास ही एससी आयोग के उपाध्यक्ष का पैतृक मकान है। पंचायत समिति बस्सी के प्रधान गणेशनारायण शर्मा व सरपंच विनोद शर्मा समेत अन्य कई वार्ड पंचों के घरों का रास्ता भी यही होकर गुजरता है, लेकिन सब आते-जाते हैं, लेकिन कोई भी इसे गम्भीरता से नहीं ले रहा है।

हादसे का रहता डर
ठेकेदार ने नाले पर आधे से अधिक में तो जाल बिछा दिया, लेकिन कुछ हिस्से को खुला छोड़ रखा है। इतना ही नहीं, इसके पास ही कचरा पात्र रखा हुआ है, जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। रास्ता बंद होने के कारण बिदाजी मोड़ से जुड़े रास्तों पर रहने वाले बांशिदों एवं दुकानदारों को कई किलोमीटर को फेरा लगाकर दूसरे रास्तों से आना जाना पड़ रहा है।

इनका कहना है
नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार के परिवार में किसी की मौत हो गई। जिसके चलते काम रुका हुआ है। एक-दो दिन बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।
विनोद कुमार शर्मा, सरपंच, ग्राम पंचायत बस्सी