27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदल रहा इंडियन डीजे करियर का सिनेरियो : डीजे आर नेशन

संगीत एक ऐसी चीज है जिसके लिए मैं जी रहा हूं। यह सिर्फ मेरा जुनून नहीं है, बल्कि एक तरीका है जो मेरे करियर को परिभाषित करता है। संगीत से बेहतर मुझे कुछ नहीं जोड़ता वर्तमान में...

2 min read
Google source verification
बदल रहा इंडियन डीजे करियर का सिनेरियो : डीजे आर नेशन

बदल रहा इंडियन डीजे करियर का सिनेरियो : डीजे आर नेशन

जयपुर। डीजे इंडस्ट्री में भारत में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए सिनेरियो तेजी से बदल रहा है। अगर आपका क्रिएटिव माइंड अच्छी बीट्स तैयार करपा रहा है तो आपको इंटरनेशनल लेवल पर फेम पाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह कहना था युवा डीजे आर नेशन (Dj R Nation) का। इस दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किए।

कई क्लब में किया परफॉर्म
डीजे आर नेशन (Dj R Nation) का नाम रविंदर सिंह लोचन है। उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल से ही डीजे का शौक है। इसी जुनून के चलते डीजे आर नेशन ने इसे अपना पेशा बना लिया और बुलंदियों को छू लिया। शादी के शो और निजी पार्टियों में प्रदर्शन करके अपने करियर की शुरुआत करने के बाद, कई क्लबों ने बेहद प्रतिभाशाली डीजे बने, जिसके बाद उन्होंने लगभग 12 वर्षों तक क्लब डीजे के रूप में काम किया।

उन्होंने बताया कि संगीत एक ऐसी चीज है जिसके लिए मैं जी रहा हूं। यह सिर्फ मेरा जुनून नहीं है, बल्कि एक तरीका है जो मेरे करियर को परिभाषित करता है। संगीत से बेहतर मुझे कुछ नहीं जोड़ता वर्तमान में, डीजे आर नेशन चंडीगढ़ और अन्य शहरों में क्लब शो में सप्ताहांत की रातों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। अपने काम के लिए, डीजे आर नेशन ने भारत में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है और कई विदेशी कार्यक्रमों में भी प्रदर्शन किया है।

डीजे आर नेशन (Dj R Nation) ने 'मंजिल', 'जिंदगी मिली है' और 'बदमाश लुक' जैसे कुछ बेहतरीन संगीत की रचना की है जो आपको पार्टी में डांस करने को मजबूर कर सकते हैं। अब तक उन्होंने 13 रीमिक्स एल्बम (Dj R Nation Album) जारी किए हैं जो उनकी विशाल फैन फॉलोइंग का प्रमुख कारण है। गिप्पी ग्रेवाल मैशप बर्थडे स्पेशल डीजे आर नेशन (Dj R Nation) ने जिन बेहतरीन कृतियों पर काम किया है, उनमें से एक है क्योंकि इसने उनके संगीत जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है।